Anil Ambani: अन‍िल अंबानी को फ‍िर झटका, जुर्माना नहीं चुकाया तो जब्‍त होगी संपत्‍त‍ि और बैंक अकाउंट!
Advertisement
trendingNow12516491

Anil Ambani: अन‍िल अंबानी को फ‍िर झटका, जुर्माना नहीं चुकाया तो जब्‍त होगी संपत्‍त‍ि और बैंक अकाउंट!

RHFL Share Price: र‍िलायंस होम फाइनेंस के शेयर में ग‍िरावट देखी जा रही है और यह ग‍िरकर 3.35 रुपये के लेवल पर चल रहा है. शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 6.22 रुपये और लो लेवल 1.92 रुपये है.

Anil Ambani: अन‍िल अंबानी को फ‍िर झटका, जुर्माना नहीं चुकाया तो जब्‍त होगी संपत्‍त‍ि और बैंक अकाउंट!

SEBI Notice To Big Entertainment: अन‍िल अंबानी की दो कंपन‍ियां र‍िलायंस पावर और र‍िलायंस इंफ्रा भले ही फायदे में पहुंच गई हैं. लेक‍िन अभी भी उनके साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. वह एक द‍िन आगे जाते हैं तो अगले ही द‍िन उनको झटका लग जाता है. हाल ही में दो कंपन‍ियों के त‍िमाही नतीजे सकारात्‍मक आने के अगले ही द‍िन खबर आई क‍ि SECI ने फर्जी बैंक गारंटी मामले में रिलायंस पावर को नोटिस भेजकर कारण बताओ नोटिस जारी क‍िया है. इस नोट‍िस में SECI ने पूछा है क‍ि आखिर उसके खिलाफ आपराधिक कार्यवाही क्यों नहीं शुरू की जानी चाहिए.

26 करोड़ रुपये की जुर्माना राश‍ि चुकाने के ल‍िए नोट‍िस

इसके बाद उन्‍हें फ‍िर से एक और झटका लगा है. अब सेबी (SEBI) र‍िलायंस होम फाइनेंस ल‍िम‍िटेड (RHFL) फंड हेराफेरी से जुड़े मामले में बिग एंटरटेनमेंट कंपनी को 26 करोड़ रुपये की जुर्माना राश‍ि चुकाने के ल‍िए नोट‍िस भेजा है. यह जुर्माना कंपनी पर इसल‍िए लगाया गया है क्योंकि कंपनी ने गलत तरीके से पैसे निकाले थे और अभी तक जुर्माने नहीं द‍िया है. इसके अलावा, सेबी (SEBI) की तरफ से चेतावनी जारी की गई क‍ि यद‍ि रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नोट‍िस जारी होने के 15 दिन के अंदर भुगतान नहीं करता तो उनकी बैंक खाते समेत दूसरी संपत्‍त‍ि जब्त कर ली जाएगी.

शेयर बाजार से 5 साल के लिए क‍िया था बैन
इस साल अगस्त के महीने में सेबी (SEBI) ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (RHFL) से गलत तरीके से पैसे निकालने के आरोप में कारोबारी अनिल अंबानी और 24 अन्य लोगों को शेयर बाजार से 5 साल के लिए बैन कर दिया था और 26 करोड़ का जुर्माना लगाया था. कंपनी की तरफ से जुर्माने की यह राश‍ि नहीं दी गई, इसलिए सेबी ने नोटिस भेजकर 15 दिन के अंदर भुगतान करने के ल‍िए कहा है. इसके अलावा, सेबी ने अनिल अंबानी पर भी 25 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है और उन्हें अगले पांच साल तक किसी भी लिस्टेड कंपनी में डायरेक्टर या प्रमुख प्रबंधकीय व्यक्ति (केएमपी) के पद पर काम करने से रोक दिया है.

नवंबर महीने की शुरुआत में सेबी ने छह कंपन‍ियों को नोटिस भेजा है, जिसमें आरएचएफएल (RHFL) की प्रमोटर कंपनी क्रेस्ट लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियर्स (अब सीएलई प्राइवेट लिमिटेड) भी शामिल है. इस कंपनी से 154.50 करोड़ रुपये का भुगतान करने के ल‍िये कहा है. इससे पहले नवंबर में सेबी ने रिलायंस होम फाइनेंस लिमिटेड (आरएचएफएल) के पूर्व अध‍िकार‍ियों को 129 करोड़ रुपये का जुर्माना देने का आदेश द‍िया था.

शेयर का हाल
र‍िलायंस होम फाइनेंस के शेयर में प‍िछले कुछ द‍िनों से लगातार ग‍िरावट देखी गई और इसमें बीते द‍िनों ट्रेडिंग बंद थी. एक महीने के अंदर यह शेयर 27% और छह महीने में 15% तक टूट गया है. इस साल में ही शेयर में 26% तक की ग‍िरावट आई है. शेयर के 52 हफ्ते के र‍िकॉर्ड हाई लेवल की बात करें तो यह 6.22 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 1.92 रुपये है. इस तरह कंपनी का मार्केट कैप 162.33 करोड़ रुपये रह गया है. 

Trending news