Trending Photos
Bank Holiday: फेस्टिवल सीजन के साथ ही छुट्टियों की शुरुआत हो जाती है. बैंकों की भी लंबी छुट्टियां आने वाली है. अगर आपका बैंक के ब्रांच से जुड़ा कोई काम अटका हुआ है तो ये खबर आपके लिए जरूरी है. बैंक खातों से जुड़े कई लेनदेन तो आप ऑनलाइन तरीके से कर लेते हैं, लेकिन ऐसे कई काम ऐसे हैं जिसके लिए आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ता है. दरअसल शुक्रवार से बैंकों में लगातार छह दिन की छुट्टी होने वाली है. बैंक 13 सिंतबर से लेकर 18 सितंबर तक बंद रहेंगे.
बैंकों की लंबी छुट्टी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी जाती है. देश भर में बैंक कब-कब बंद रहेंगे इसकी पूरी लिस्ट जारी कर दी जाती है. देश भर में बैंक 13 से 18 सितंबर तक बंद रहेंगे. अलग-अलग राज्यों में अलग दिन त्योहारों के कारण बैंकों में छुट्टी है, लेकिन बेहतर हैं कि आप ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.
कब-कब बैंक रहेंगे बंद
सितंबर के बाकी बचे दिन में कब-कब बैंक रहेंगे बंद
सितंबर में बैंकों की लंबी छुट्टियां है. आरबीआई के हॉलीडे लिस्ट के मुताबिक 20 सितंबर को ईद-उल-मिलाद-उल नबी के चलते कोच्ची और तिरुवनंतपुरम के बैंक बंद रहेंगे. 21 सितंबर श्री नारायण गुरु समाधि के चलते केरल में बैंक बंग रहेंगे. 22 सितंबर को रविवार के चलते देशभर के बैंक बंद रहेंगे. वहीं 23 सितंबर को महाराज हरि सिंह जी दिवस के चलते जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. इसके साथ ही 29, 30 सितंबर को चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टी रहेगी.