किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, छठ से पहले सरकार का ऐलान, मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन
Advertisement
trendingNow11955875

किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, छठ से पहले सरकार का ऐलान, मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन

Free Power Connection in Bihar: देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों को कई सुविधाएं मिल रही हैं. अब राज्य सरकार ने किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया है. 

किसानों की हो गई बल्ले-बल्ले, छठ से पहले सरकार का ऐलान, मिलेगा फ्री बिजली कनेक्शन

Free Power Connection in Bihar: देशभर में केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से किसानों को कई सुविधाएं मिल रही हैं. अब राज्य सरकार ने किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का फैसला लिया है. बिहार सरकार ने छठ पूजा से पहले राज्य के लाखों किसानों को फ्री कनेक्शन देने का ऐलान किया है. साल 2026 तक 4.80 लाख नए किसानों को फ्री में बिजली कनेक्शन दिया जाएगा. 

बिहार सरकार ने बताया है कि इस पर करीब 2190.75 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. बिहार सरकार के कृषि विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, साल 2023-24 में करीब 50 लाख कृषि बिजली कनेक्शन दिए जाने हैं. इसके बाद में साल 2024-25 और 2025-26 में 1.5-1.5 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं. इसके अलावा साल 2026-27 में भी 1.80 लाख कनेक्शन दिए जाने हैं.

3.75 लाख किसानों को मिल चुका है फायदा

हमारी सहयोगी वेबसाइट ज़ी बिज़नेस के मुताबिक, मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के तहत यह कनेक्शन दिए जा रहे हैं. इसके अलावा पहले फेज में अब तक करीब 3.75 लाख किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन दिए जा चुके हैं. 

सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्लान

इसके अलावा चौथे कृषि रोडमैप के तहत जो भी इच्छुक किसान है उन सभी को पटवन के लिए सिंचाई का पानी उपबल्ध कराने की योजना है. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना के दूसरे फेज में भी किसानों को फ्री बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. इस फैसले को आगे भी जारी रखने की योजना है. मुख्यमंत्री कृषि विद्युत संबंध योजना 2 के तहत किसानों को यह सभी सुविधाएं दी जा रही हैं. 

एग्रीकल्चर को मिल रहा है बढ़ावा

एनर्जी डिपार्टमेंट की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, 2023-28 के लिए कृषि रोड मैप में बिजली के लिए 6190.75 करोड़ रुपये का डीपीआर तैयार किया गया है. इसके साथ ही एग्रीकल्चर को भी बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई प्लान बनाए जा रहे हैं. 

Trending news