Union Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण सुबह 11 बजे लोकसभा में शुरू हो गया. आम बजट में सरकार की तरफ से मिडिल क्लास को ध्यान में रखते हुए कई बड़े ऐलान किये जा रहे हैं. इसके अलावा उम्मीद की जा रही है कि सरकार की तरफ से टैक्स पेयर्स को भी राहत दी जा सकती है. वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान देश के शेयर बाजार और एमसीएक्स पर सोने की कीमत में तेजी देखी जा रही है. आइए देखते हैं वित्त मंत्री की तरफ से अब तक क्या-क्या बड़ी घोषणाएं की गई?
- क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़कर 5 लाख हुई: वित्त मंत्री ने बजट भाषण के दौरान किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) की लिमिट को बढ़कर पांच लाख रुपये करने का प्रस्ताव रखा है. इसका फायदा देश के करोड़ों किसानों को मिलेगा.
- पीएम धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा: वित्त मंत्री ने पीएम धन ध्यान कृषि योजना की घोषणा की, जिसमें कम पैदावार, आधुनिक फसल तीव्रता और औसत से कम क्रेडिट मापदंडों वाले 100 जिलों को शामिल किया गया है. पीएम धन ध्यान कृषि योजना से 1.7 करोड़ किसानों को फायदा होगा.
- सरकार ने बिहार में मखाना बोर्ड के गठन का प्रस्ताव रखा है. इसके गठन से मखाना उत्पादक किसानों को फायदा मिलेगा.
- वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लेकर आएगी. सरकार की तरफ यह कदम इसलिए उठाया जा रहा है क्योंकि जटिल टैक्स नियमों को लेकर सरकार की आलोचना हो रही है. सरकार का मानना है कि जनता और जानकारों से मिलने वाले फीडबैक के आधार पर विधेयक में बाद में बदलाव किये जा सकते हैं.
- स्वास्थ्य के लिहाज से देश के हर जिले में कैंसर अस्पताल खोले जाएंगे. इन्हें अगले तीन साल में खोला जाएगा. हेल्थ सेक्टर पर सरकार आगे भी लगातार काम करती रहेगी.
- स्टार्टअप के लिए क्रेडिट गारंटी कवर 20 करोड़ रुपए होगा और छोटी कंपनियों के लिए स्पेशल क्रेडिट कार्ड बनाए जाएंगे.
- MSME के लिए टर्नओवर निवेश की लिमिट ढाई गुना बढ़ेगी. सरकार का फोकस MSME पर लगातार बना हुआ है.
- कोऑपरेटिव की मदद के लिए NCDC को पैसे देंगे.