भारत का एक गांव ऐसा भी है जो 'यूट्यूब कैपिटल' बन चुका है. Youtube पर Video बनाकर इस गांव के लोग जमकर पैसा छाप रहे हैं. जानिए इस गांव का नाम क्या है और ये कहां पर स्थित है?
भारत में एक ऐसी भी जगह है जो 'Youtubers के गांव' के नाम से जानी जाती है. इस गांव में ज्यादातर लोग Youtube पर Video अपलोड कर के पैसा कमा रहे हैं. गांव में 4000 लोगों की तादाद है और 1000 पुरुष, महिला और बच्चे Youtuber हैं.
Youtube पर ये लोग लगातार Video अपलोड करते हैं. इतना पैसा ये लोग Youtube से कमा रहे हैं कि गांव की स्थानीय अर्थव्यवस्था बदल गई है. छत्तीसगढ़ में रायपुर के पास बसे इस गांव का नाम तुलसी गांव हैं.
Youtube की वजह से इस गांव की तस्वीर बदल गई है. गांव में मौजूद तमाम लोकेशंस का इस्तेमाल यूट्यूब में अलग-अलग प्रोग्रामों के लिए किया जाता है. इसी वजह से भारत के इस गांव की पहचान “यूट्यूब गांव” के नाम से होने लगी है.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यहां कई लोगों के YouTube चैनल पर बड़ी संख्या में सब्सक्राइबर मौजूद हैं. इस वजह से लोग पैसा तो छाप ही रहे हैं वहीं गांव का भी तेजी से विकास हो रहा है. गांव में एक अत्याधुनिक स्टूडियो 2023 में बनाया गया.
बताया जाता है कि तुलसी गांव में यूट्यूब क्रांति की शुरूआत 2018 में हुई. 'बीइंग छत्तीसगढ़िया' चैनल के नाम से जय वर्मा और उनके मित्र ज्ञानेंद्र शुक्ला ने YouTube चैनल लॉन्च किया. इसके बाद उन्होंने वीडियो बनाने शुरू किए और कुछ ही महीनों में हजारों की संख्या में उनके फॉलोवर्स पहुंच गए. 125,000 से ज्यादा अब उनके सब्सक्राइबर्स हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़