15 मिनट में जितने गिन सको उतने ले जाओ, कंपनी ने एंप्लॉय के सामने रख दिए 70 करोड़, बोनस देने का Video हुआ वायरल
Advertisement
trendingNow12625866

15 मिनट में जितने गिन सको उतने ले जाओ, कंपनी ने एंप्लॉय के सामने रख दिए 70 करोड़, बोनस देने का Video हुआ वायरल

Company Bonus: बोनस देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी टेबल पर नोटों का ढेर लगा हुआ है, और कर्मचारी तेजी से पैसे गिनने में जुटे हैं.

15 मिनट में जितने गिन सको उतने ले जाओ, कंपनी ने एंप्लॉय के सामने रख दिए 70 करोड़, बोनस देने का Video हुआ वायरल

Company Bonus Video: कर्मचारियों को मोटिवेट करने के लिए निजी कंपनियां अक्सर अपने एंप्लॉय को बोनस देती है. लेकिन चीन की एक कंपनी ने कुछ इस तरह से अपने कर्मचारियों के बीच बोनस वितरित किया कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

चीन की हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी लिमिटेड ने अपने कर्मचारियों को साल के अंत का बोनस एक अनोखे अंदाज में दिया. कंपनी ने टेबल पर 70 करोड़ रुपये की नकदी रख दी और कर्मचारियों से कहा कि वे 15 मिनट के अंदर जितना गिन सकते हैं, उतना घर ले जा सकते हैं.

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

कंपनी द्वारा इस अंदाज में बोनस देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बड़ी टेबल पर नोटों का ढेर लगा हुआ है, और कर्मचारी तेजी से पैसे गिनने में जुटे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक कर्मचारी ने 15 मिनट में 1,00,000 युआन (करीब 12.07 लाख रुपये) तक गिन लिए.

लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर पर लोग अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों ने इस आइडिया की सराहना की और इसे शानदार बताया है. वहीं, कुछ ने कंपनी पर सवाल उठाए और कहा कि कर्मचारियों को सीधे बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने चाहिए थे. एक यूजर ने लिखा, "यह मजाकिया है, लेकिन अपमानजनक भी."

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी बोनस को लेकर सुर्खियों में आई है. साल 2023 में भी कंपनी ने अपने वार्षिक रात्रि भोज के दौरान कर्मचारियों को इसी तरह नकद बोनस दिया था.

Trending news