Gold Rate: बजट से पहले सोने में तूफानी तेजी, एक ही झटके में चढ़कर यहां पहुंचा 10 ग्राम का रेट
Advertisement
trendingNow12626438

Gold Rate: बजट से पहले सोने में तूफानी तेजी, एक ही झटके में चढ़कर यहां पहुंचा 10 ग्राम का रेट

Gold Price on Budget Day: बजट भाषण शुरू होने से पहले सोने के रेट में जबरदस्‍त तेजी देखी गई और यह र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया. एमसीएक्‍स पर शुरुआती कारोबार में यह चढ़कर 82,750 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर देखा गया. 

Gold Rate: बजट से पहले सोने में तूफानी तेजी, एक ही झटके में चढ़कर यहां पहुंचा 10 ग्राम का रेट

Union Budget 2025: 1 फरवरी 2025 को पेश होने वाले बजट से पहले सोने की कीमत में बड़ी तेजी आई है. सोने की कीमत ने अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर वायदा कारोबार में सोने का भाव 82,750 रुपये तक पहुंच गया. घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत अपने हाई लेवल पर चल रही हैं. पिछले साल के बजट में कस्टम ड्यूटी कम करने के बाद सोने की कीमत में गिरावट आई थी और कीमत 5000 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम तक नीचे आ गई थीं. आज क्‍या है सोने-चांदी की कीमत पर अपडेट?

MCX पर अचानक आई तेजी

सोने के दाम में शनिवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बड़ी तेजी देखने को मिली. 4 अप्रैल को एक्‍सपायरी वाले सोने का वायदा 82,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. पिछले कारोबारी दिन, शुक्रवार को भी सोने की कीमत बढ़ी थी. बजट के दिन, शनिवार को यह भाव अपने र‍िकॉर्ड लेवल पर पहुंचने के बाद थोड़ा कम हुआ, लेकिन फिर भी इसमें करीब 300 रुपये की तेजी के साथ यह 82532 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करते देखा गया.

बजट 2025 से जुड़े लाइव अपडेट के ल‍िए क्‍ल‍िक करें

रेलू मार्केट में सोने का रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के साथ-साथ, बजट से ठीक पहले घरेलू बाजार में भी सोने की कीमत में बड़ी तेजी देखने को मिली है. इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के अनुसार शुक्रवार शाम 31 जनवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 82,086 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. 23 कैरेट वाला सोना 81,757 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 75,191 रुपये और 20 कैरेट वाला गोल्‍ड 61,565 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

आपको बता दें इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट पर सोने के जो दाम बताए जाते हैं, वो पूरे देश में एक जैसे होते हैं. लेकिन ध्यान रहे, ये कीमतें बिना मेकिंग चार्ज और GST के होती हैं. जब आप 3% GST और मेकिंग चार्ज जोड़ते हैं, तो कीमत बढ़ जाती है. अलग-अलग शहरों में मेकिंग चार्ज अलग-अलग हो सकता है. खबरों के अनुसार, 1 फरवरी को घरेलू बाजार में सोने की कीमत कुछ जगहों पर 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गई. 

Trending news