Adani Group: विदेश में भी छाया है अडानी का जादू, GQG ने फिर बढ़ाई इन 5 कंपनियों में हिस्सेदारी
Advertisement
trendingNow12200304

Adani Group: विदेश में भी छाया है अडानी का जादू, GQG ने फिर बढ़ाई इन 5 कंपनियों में हिस्सेदारी

GQG raises stake in adani group: जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में जनवरी-मार्च तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ा दी है. अब इसकी कीमत 57000 करोड़ रुपये हो गई है. 

Adani Group: विदेश में भी छाया है अडानी का जादू, GQG ने फिर बढ़ाई इन 5 कंपनियों में हिस्सेदारी

Adani Group Stocks: अडानी ग्रुप को देश के साथ ही कई विदेशी निवेशक भी काफी पसंद कर रहे हैं. अब अडानी ग्रुप में जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ा दी है. अरबपति राजीव जैन समर्थित जीक्यूजी पार्टनर्स (GQG Partners) ने अडानी ग्रुप (Adani Group) की कंपनियों में जनवरी-मार्च तिमाही में हिस्सेदारी बढ़ा दी है. अब इसकी कीमत 57000 करोड़ रुपये हो गई है. 

GQG Partners ने अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों में पहले से ही अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रखी है. इस कंपनी ने अडानी ग्रुप की कई कंपनियों में हिस्सेदारी खरीद रखी है. इस लिस्ट में अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी पोर्ट, अडानी पावर, अडानी एनर्जी सॉल्युशन्स लिमिटेड और अडानी ग्रीन एनर्जी का नाम शामिल है. अब जीक्यूजी पार्टनर्स के पास अडानी के शेयर्स का मूल्य आधा लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है. 

बढ़कर 4.5 फीसदी हुई हिस्सेदारी

बीएसई पर शेयरहोल्डिंग डेटा के मुताबिक, यूएस बेस्ड इन्वेस्टमेंट फर्म ने अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी दोगुना से ज्यादा बढ़ा दी है. Q4 में यह हिस्सेदारी 4.53 फीसदी हो गई है. वहीं, 31 दिसंबर तक यह हिस्सेदारी 2.02 फीसदी थी. 

अडानी पावर में कितनी बढ़ाई हिस्सेदारी?

इसी तरह, अडानी पावर लिमिटेड में इसकी हिस्सेदारी में चौथी तिमाही के दौरान काफी तेजी देखी गई है. इसमें 5.2 फीसदी की तेजी देखी गई है. इसमें करीब 1 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखने को मिली है. 

अंबुजा सीमेंट में घटी हिस्सेदारी

इसके अलावा अंबुजा सीमेंट एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसमें विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक ने अपनी हिस्सेदारी घटाई है. इसमें हिस्सेदारी 0.15 फीसदी घटाकर 1.68 फीसदी कर दी गई है. कैलकुलेशन के मुताबिक, 10 अप्रैल तक जीक्यूजी पार्टनर्स की हिस्सेदारी का मूल्य 57,008.5 करोड़ रुपये है. 

2 फंड मैनेज कर रही कंपनी

GQG पार्टनर्स इस समय करीब 100 बिलियन डॉलर से ज्यादा की संपत्ति को मैनेज कर रही है. कंपनी इस समय 2 फंड मैनेज कर रही है. GQG पार्टनर्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी फंड और गोल्डमैन सैक्स-GQG पार्टनर्स इंटरनेशनल अपॉर्चुनिटीज फंड है. इसके जरिए ही वह अडानी के शेयरों में हिस्सेदारी खरीद रहे हैं. 

Trending news