Snacks company Haldiram: हल्दीराम और JITO इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन (JIIF) ने शुक्रवार को Almonds Ai नाम की लॉयल्टी और रिवार्ड्स कंपनी में 16 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है.
Trending Photos
Haldiram: साल 1937 में भुजिया, नमकीन और मिठाइयां बनाने वाली कंपनी हल्दीराम की शुरुआत हुई थी. लंबे समय से इस सेक्टर में अपना दबदबा कायम रखने वाली यह कंपनी एक बार बिकने के कगार पर आ गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा ग्रुप स्नैक्स कंपनी में 51% से अधिक की हिस्सेदारी खरीदना चाहता था. लेकिन आज यह कंपनी दूसरी कंपनी में निवेश कर रही है.
नमकीन और स्नैक्स बनाने वाली कंपनी हल्दीराम और JITO इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन (JIIF) ने शुक्रवार को Almonds Ai नाम की लॉयल्टी और रिवार्ड्स कंपनी में 16 करोड़ रुपये का निवेश करने की घोषणा की है. Almonds Ai दूसरी कंपनियों को अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स, रिटेलर्स और इन्फ्लुएंसर्स के साथ बेहतर तरीके से जुड़ने में मदद करती है.
इस फंडिंग में वेंचर कैटेलिस्ट्स, एवर ग्रो कैपिटल, नाइन एएलपीएस और अन्य निवेशकों ने भी हिस्सा लिया. कंपनी इस निवेश का उपयोग अपने शोध और विकास (R&D) को बढ़ाने, टीम का विस्तार करने और अपने उत्पादों को बेहतर बनाने के लिए करेगी.
हल्दीराम कंपनी ने क्या कहा?
हल्दीराम के चेयरमैन और एमडी मनोहर लाल अग्रवाल ने कहा, "हम हमेशा ऐसे आइडियाज में निवेश करने में विश्वास रखते हैं, जो वास्तविक प्रभाव डालते हैं. Almonds Ai का इनोवेटिव तरीका, चैनल पार्टनर एंगेजमेंट को नए स्तर पर ले जा रहा है. हमें उनके प्लेटफॉर्म में जबरदस्त संभावनाएं दिख रही हैं, क्योंकि यह हमारे बेहतरीन ग्राहक अनुभव देने के विज़न से मेल खाता है."
JIIF के CEO का भी आया बयान
वहीं, JITO इनक्यूबेशन एंड इनोवेशन फाउंडेशन (JIIF) के सीओओ सागर गोसालिया ने टेक्नोलॉजी-बेस्ड बिजनेस को समर्थन देने की प्रतिबद्धता को दोहराया. उन्होंने कहा, "JITO-JIIF ऐसे व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए डेडिकेटेड है, जो टेक्नोलॉजी का उपयोग कर बड़े बदलाव लाते हैं. Almonds Ai अपने एआई-पावर्ड सॉल्यूशंस से चैनल एंगेजमेंट को नया रूप दे रहा है, जिससे दक्षता और स्केलेबिलिटी बढ़ रही है. हमें भरोसा है कि यह निवेश उनकी पहुंच को बढ़ाने और विभिन्न उद्योगों में प्रभाव छोड़ने में मदद करेगा."
(इनप