Advertisement
trendingPhotos2654321
photoDetails1hindi

साल 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म, रिलीज होते ही तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड्स, खर्चे 130 करोड़ कमाए 270 करोड़, रफ्तार थमना नामुमकिन

2025 First Highest Grossing Movie: साल 2025 में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्में रिलीज हुई. लेकिन एक ऐसी फिल्म है जिसने रिलीज होते ही इतनी छप्परफाड़ कमाई की, जिसे देखने के बाद बाकी मेकर्स के पसीने छूट गए. ये फिल्म महज 6 दिनों में साल 2025 की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म फिल्म बन गईं. 

2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म

1/5
2025 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म

ये फिल्म कोई और नहीं बल्कि विक्की कौशल की 'छावा' है. इस पीरियड ड्रामा मूवी में विक्की कौशल ने छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपती संभाजी महाराज का रोल प्ले किया है. वहीं उनकी वाइफ येशुबाई का रोल रश्मिका मंदाना ने निभाया. इस फिल्म का क्रेज लोगों में शुरुआत से ही बना हुआ था. 

'छावा' में छाए विक्की कौशल

2/5
'छावा' में छाए विक्की कौशल

ऐसे में जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि कलेक्शन देख मेकर्स का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. लक्ष्मण उतरेकर की इस फिल्म में सेंसर बोर्ड के के एक गाने के सीन पर कैंची चली. लेकिन रिलीज होते ही पहले दिन 31 करोड़ की धमाकेदार ओपनिंग की. इसके बाद दूसरे दिन, 37 करोड़, तीसरे दिन 48.5  करोड़, चौथे दिन 24 करोड़ और पांचवें दिन 25.25 करोड़ और छठे दिन 32 करोड़ का कलेक्शन किया.

2025 हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म

3/5
2025 हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म

यानी कि 6 दिन में ये फिल्म अभी तक 197.75 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 270 करोड़ है. लिहाजा, ये फिल्म 300 करोड़ के कलेक्शन को पार करने में महज चंद कदम दूर है. लेकन अब तक के ताबड़तोड कलेक्शन से ये मूवी 2025 की हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है.

मिनटों में तोड़े कई के रिकॉर्ड्स

4/5
मिनटों में तोड़े कई के रिकॉर्ड्स

इसने तेलुगु फिल्म डग्गुबाती वेंकटेश की फिल्म Sankranthiki Vasthunam को भी पछाड़ दिया है. ये फिल्म इस साल रिलीज हुई थी और 252 करोड़ का कलेक्शन किया था. इसके अलावा छावा ने अक्षय कुमार की स्काई फोर्स को मात दे दी है. इस फिल्म ने 168 करोड़ का कलेक्शन किया था. 

 

रफ्तार रोकना मुश्किल

5/5
रफ्तार रोकना मुश्किल

इस तरह से विक्की कौशल की ये फिल्म साल 2025 की  बिगेस्ट हिट और हाईएस्ट ग्रोसर फिल्म बन गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट करीबन 130 करोड़ है. फिल्म की 6 दिनों की रफ्तार को देखकर ऐसा लग रहा है इसकी रफ्तार आने वाले दिनों में थमना मुश्किल है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़