Zomato Request to Customers: हीटवेव को देखते हुए जोमैटो की तरफ से की गई गुजारिश की कुछ लोगों ने सराहना की. वहीं कुछ लोगों ने Zomato की इस अपील को पसंद नहीं किया और कहा कि दोपहर में खाने की सर्विस ही बंद कर दीजिए.
Trending Photos
Heatwave in India: अगर आप भी अक्सर ऑनलाइन फूड डिलीवरी एप से खाना ऑर्डर करते हैं तो जोमैटो (Zomato) ने खास गुजारिश की है. जोमैटो (Zomato) ने यह गुजारिश दोपहर में खाना मंगवाने वाले ग्राहकों से की गई है. Zomato की तरफ से अपील में कहा गया कि वे बहुत जरूरी चीजों के लिए ही दोपहर के समय सबसे गरम वक्त में खाने का ऑर्डर करें. Zomato की तरफ से X पर लिखा गया कि यदि बहुत जरूरी न हो तो कृपया दोपहर के गरमी वाले समय में खाना मंगवाने से बचें.'
12 से 4 बजे तक बंद कर दें सर्विस
दोपहर के समय Zomato की जरूरी होने पर ही खाना मंगवाने की अपील को कुछ लोगों ने सराहा है. वहीं कुछ लोगों को कंपनी की यह गुजारिश पसंद नहीं आई. एक यूजर ने लिखा कि 'दोपहर 12 से 4 बजे के बीच सर्विस बंद कर दें. कभी-कभी फायदे से पहले इंसानियत ज्यादा मायने रखती है. हां, हम खाना ऑर्डर नहीं करेंगे, लेकिन आपकी तरफ से सर्विस बंद करने से ज्यादा फायदा होगा.'
लंच का ऑर्डर, डिनर तक टाला नहीं जा सकता
एक्स पर कुछ यूजर्स ने पूछा कि 'आप दोपहर के समय सर्विस देना बंद क्यों नहीं कर देते?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'क्या ये सच है? आपकी चिंता अच्छी है, लेकिन लंच का ऑर्डर रात के खाने तक टाला नहीं जा सकता. अगर ऐसा है तो Zomato को यह भी बताना चाहिए कि कौन-से ऑर्डर 'बहुत जरूरी' हैं और कौन-से नहीं.'
दोपहर के समय हमारी सर्विस बंद रहेगी
एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'आप तो खाना पहुंचाने का काम करते हैं और लोग सिर्फ बहुत जरूरी चीजों के लिए ही खाना मंगवाते हैं. अगर आप सच में अपने कर्मचारियों की फिक्र करते हैं तो आपको ये लिखना चाहिए था कि 'दोपहर के सबसे गरम वक्त में हमारी सर्विस बंद रहेगी'.
डिलीवरी करने वालों की कमाई बढ़ाएं
Zomato की तरफ से ग्राहकों से दोपहर के समय खाना कम मंगवाने की अपील का विरोध करते हुए एक यूजर ने कहा कि 'खाने का ऑर्डर देने वाला ऐप अपने ग्राहकों से कह रहा है कि वो दोपहर में खाना नहीं मंगवाएं! अकेले रहने वालों का क्या होगा? अगर आप सच में अपने डिलीवरी करने वालों की इतनी फिक्र करते हैं तो उनकी कमाई बढ़ाएं. वैसे भी आप हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस तो लेते ही हैं.'
एक रिपोर्ट के अनुसार 31 मई तक देशभर में हीटवेव के कारण कई राज्यों में लू लगने से कम से कम 61 लोगों की मौत हो गई है. इनमें से 23 ऐसे लोग थे जो लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में मतदान कराने की तैयारियों में लगे थे.