सरकार पर पैसों की बारिश करता है भारत का ये टोल प्लाजा, 2024 में इतनी थी कमाई
Advertisement
trendingNow12618932

सरकार पर पैसों की बारिश करता है भारत का ये टोल प्लाजा, 2024 में इतनी थी कमाई

Highest Toll Collection of India: आप कई बार टोल प्लाजा से निकलते होंगे और यहां टैक्स भी देते होंगे, लेकिन कभी ज़हन में ख्याल आया है कि टोल प्लाजा से कितनी कमाई हो रही है? या फिर किस टोल प्लाजा से सरकार सबसे ज्यादा पैसा कमा रही है? चलिए जानते हैं.

सरकार पर पैसों की बारिश करता है भारत का ये टोल प्लाजा, 2024 में इतनी थी कमाई

India's highest revenue toll plaza: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को अकसर टोल टैक्स पर बात करते हुए देखा होगा. साथ ही यह भी देखा होगा कि वो इसको लेकर कितने सख्त हैं. ऐसे में कई बार लोगों के ज़हन में सावाल आता है कि टोल से कितने कमाई होती होगी या फिर भारत का कौन से टोल प्लाजा सबसे ज्यादा पैसा सरकार की जेब में डाल रहा है? तो चलिए जानते हैं कि कौन सा टोल है जहां से सरकार सबसे ज्यादा पैसा कमा रही है. 

हालांकि इसका जवाब तलाश करना बेहद मुश्किल हो सकता है. क्योंकि जैसे-जैसे भारत में एक्सप्रेसवे की तादाद बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे उनसे टोल राजस्व भी तेज़ी से बढ़ रहा है. हाल ही में आई एक रिपोर्ट में दावा बताया गया है कि दिसंबर में टोल कलेक्शन पिछले साल के मुक़ाबले ज़्यादा रहा. आईआरबी इंफ्रा डेवलपर्स लिमिटेड और आईआरबी इंफ्रा ट्रस्ट ने आंकड़े जारी किए हैं, जिनसे पता चलता है कि देश में टोल कलेक्शन में 19 फीसद का इजाफा देखा गया, जो दिसंबर 2024 में कुल 580 करोड़ रुपये रहा, जबकि दिसंबर 2023 में यह 488 करोड़ रुपये था.

आईआरबी इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड और आईआरबी इंफ्रा ट्रस्ट के डिप्टी सीईओ अमिताभ मुरारका ने कहा,'आगे देखते हुए हमें उम्मीद है कि टोल कलेक्शन में यह इज़ाफा जारी रहेगा, जो भारत की मजबूत जीडीपी वृद्धि से प्रेरित है, जो 12 राज्यों में फैले हमारे नेटवर्क में वाहन यातायात को बढ़ाएगा.' आंकड़ों के मुताबिक मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे ने दिसंबर 2024 में सबसे ज्यादा 163 करोड़ रुपये का टोल टैक्स वसूल किया है, जो दिसंबर 2023 में 158.4 करोड़ रुपये से ज्यादा है. यह एक्सप्रेसवे सिर्फ 94.5 किमी को कवर करता है. यह दर्शाता है कि इसकी दूरी 100 किमी से कम होने के बावजूद इसने देश में सबसे ज्यादा टोल कलेक्शन हासिल किया है.

टोल प्लाजा कलेक्शन डेटा टेबल

मार्ग दिसंबर 2023 का टोल कलेक्शन (₹ करोड़) दिसंबर 2024 का टोल कलेक्शन (₹ करोड़)
अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेसवे और NH48 66.0 70.7
चित्तौड़गढ़ से गुलाबपुरा तक NH79 31.5 33.3
उदयपुर से श्यामलाजी तक NH48 26.3 27.6
कारवार से कुंदापुरा तक NH66 12.9 13.4
सोलापुर से येदशी तक NH211 11.4 11.4
हैदराबाद आउटर रिंग रोड 62.7 71.3
समाख्याली से संतालपुर तक NH27 1.6 13.0

Trending news