ITR Filing: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह कुल बजट अनुमान के 26.05 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसमें इनकम टैक्स और कंपनी टैक्स शामिल हैं.
Trending Photos
Tax Collection: वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान अब तक शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net Direct Tax Collection) सालाना आधार पर 15.87 प्रतिशत बढ़कर 4.75 लाख करोड़ रुपये हो गया. वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आंकड़ों के अनुसार, सकल संग्रह (Gross Collection) 5.17 लाख करोड़ रुपये है. यह पिछले साल की इसी अवधि के सकल संग्रह से 14.65 प्रतिशत ज्यादा है. इससे यह साफ है कि देश की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आई है.
बजट अनुमान के 26.05 प्रतिशत पर पहुंचा
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि फाइनेंशियल ईयर 2023-24 में अब तक प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct Tax Collection) कुल बजट अनुमान के 26.05 प्रतिशत पर पहुंच गया है. इसमें इनकम टैक्स और कंपनी टैक्स शामिल हैं. टैक्स वापसी के बाद प्रत्यक्ष कर संग्रह (Direct Tax Collection) 4.75 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल इसी अवधि में शुद्ध कर संग्रह के मुकाबले 15.87 प्रतिशत अधिक है.
42,000 करोड़ रुपये के ‘रिफंड’ जारी किये
मंत्रालय के अनुसार इस साल 1 अप्रैल से 9 जुलाई के दौरान 42,000 करोड़ रुपये के ‘रिफंड’ जारी किये गये हैं. यह पिछले साल इसी अवधि में हुई टैक्स रिफंड के मुकाबले 2.55 प्रतिशत ज्यादा है. सकल रूप से प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.65 प्रतिशत बढ़कर 5.17 लाख करोड़ रुपये रहा. फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के बजट में नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 18.23 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है. यह वित्त वर्ष 2022-23 के 16.61 करोड़ रुपये के मुकाबले 9.75 प्रतिशत ज्यादा है.
फाइनेंशियल ईयर 2022-23 के लिए प्रत्यक्ष कर संग्रह के आंकड़े बताते हैं कि शुद्ध संग्रह 16.61 लाख करोड़ रुपये था. यह पिछले वित्तीय वर्ष के 14.12 लाख करोड़ रुपये की तुलना में 17.63 प्रतिशत ज्यादा है.