Indian Railways: इंडियन रेलवे को 2025-26 के वित्त वर्ष में काफी फायदा हुआ है. वहीं अगले वित्त वर्ष में भी यह मुनाफा बढ़ने की उम्मीद है. यात्री ट्रेन के अलावा रेलवे को मालगाड़ी से भी काफी मुनाफा मिला है.
Trending Photos
Indian Railways: भारत में पिछले कुछ समय से ट्रेन में AC3 क्लास और वंदे भारत जैसी प्रीमियम ट्रेनों की मांग बढ़ी है. बढ़ती मांग के कारण रेलवे को 2025-26 के वित्त वर्ष में यात्री राजस्व में तकरीबन 16 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. जो अनुमानित तौर पर 92,800 करोड़ तक पहुंच सकता है. वहीं मालगाड़ी से होने वाली कमाई में भी 4.4 प्रतिशत का मुनाफा होने की उम्मीद है.
रेलवे को हुआ मुनाफा
बजट डॉक्यूमेंट्स से पता चलता है कि साल 2022-23 के टोटल रेवेन्यू में यात्री आय से 26.4 प्रतिशत का मुनाफा हुआ था, जो इस वित्त वर्ष 28.6 प्रतिशत बढ़ गया है. वहीं वित्त वर्ष 2026 में यह 30 प्रतिशत भी पहुंच सकता है. भले ही रेलवे के लिए मुख्य आय का स्त्रोत मालगाड़ी हो, लेकिन यात्री आय में वृद्धि होने से सड़क जैसे परिवहन के कई साधनों के लिए नीतियां तैयार करने में मदद मिल सकती है.
इन ट्रेनों से बढ़ी कमाई
डाटा के मुताबिक इस साल मार्च तक AC3 टिकट से होने वाली कमाई 30,089 करोड़ तक पहुंच सकती है, जो पिछले वित्त वर्ष से 20 प्रतिशत अधिक है. वहीं वित्त वर्ष 2026 में यह कमाई 20 प्रतिशत बढ़कर 37,115 तक हो सकती है. डाटा में यह भी पाया गया कि पिछले 2 सालों में एग्जिक्यूटिव क्लास और AC चेयर कार से आय काफी बढ़ी है, जो अभी और अधिक हो सकती है. एग्जिक्यूटिव क्लास से जनरेट होने वाला रेवेन्यू मार्च तक 698 करोड़ तक पहुंच सकता है, जो पिछले वित्त वर्ष से 42 प्रतिशत बढ़ा है. यह वित्त वर्ष 2026 में बढकर 987 करोड़ हो सकता है. वहीं AC चेयर कार से इस वित्त वर्ष 4,280 करोड़ की कमाई हो सकती है.
नहीं बढ़ेगा टिकट
अधिकारियों के मुताबिक यात्री आय हर ट्रेन के हर कोच से बढ़ी है, जिसमें वित्त वर्ष 2025 में इंटर सिटी ट्रेनों के सेकेंड क्लास और जनरल कोच से यात्री आय 1,157 करोड़ है, जो पिछले वित्त वर्ष से दोगुना है. वहीं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्रेन का टिकट न बढ़ाने की बात कही है. ट्रेन में यात्री बढ़ने से ही आय में वृद्धि होगी. इस साल लगभग 7.5 बिलियन यात्रियों के बढ़ सकते हैं. वहीं अगले साल ये बढ़कर 7.9 बिलियन तक हो सकते हैं. कुल मिलाकर पैसेंजर काउंट के उपर ही रेलवे की आय निर्भर होगी.