Kalkaji To Shimla Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर एक नई ट्रेन का वीडियो शेयर किया है. लाल रंग की यह शानदार अंदर बेहद खूबसूरत और अंदर बैठे-बैठे यात्रियों को बाहर के शानदार नजारे भी दिखाएगी. यह ट्रेन कालकाजी से शिमला के लिए चलाई गई है.
Trending Photos
Kalkaji To Shimla Train: केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कालकाजी से शिमला के लिए एक नई ट्रेन का ऐलान किया है. साथ ही ट्रेन का एक वीडियो शेयर करते हुए ट्रेन की खासियतों के बारे में भी बताया है. लाल रंग की नई ट्रेन हिमाचल प्रदेश जाने वाले यात्रियों को अपनी यात्रा के दौरान पहाड़ी राज्य की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लेने की अनुमति देगी. ट्रेन का वीडियो शेयर करते हुए वैष्णव ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा,'कालकाजी शिमला के लिए नई ट्रेन. सुंदर हिमाचल में एक नया अनुभव देने के लिए तैयार.'
रेल मंत्री के ज़रिए किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि लाल रंग की इस ट्रेन में बाहर के नजारे देखने के लिए बड़े-बड़े शीशे लगे हुए हैं और काफी आरामदायक सीटें भी नजर आ रही हैं. इसके अलावा वॉशरूम के अंदर का मंजर भी वीडियो में दिखाया है. जिसमें शानदार सीट के साथ-साथ बेहतरीन वॉश बेसिन भी मौजूद है.
देखिए VIDEO
New train for Kalkaji Shimla
Ready for giving a new experience in the scenic Himachal. pic.twitter.com/1nC1oNVH39
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) January 12, 2025
एक अधिकारी ने कहा कि उत्तर रेलवे ने नए साल के मौके पर और सर्दियों के मौसम को देखते हुए यूनेस्को की विश्व धरोहर शिमला-कालका नैरो गेज रेलवे लाइन पर स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. स्टेशन अधीक्षक शिमला रेलवे स्टेशन संजय घेरा ने कहा कि ये ट्रेनें छुट्टियों के मौसम में शिमला आने वाले टूरिस्ट्स के लिए 28 फरवरी 2025 तक चलेंगी. उन्होंने कहा कि पहले दिन 81 यात्री ट्रेन में सवार हुए. शेड्यूल के मुताबिक ट्रेन नंबर 52443 (केएलके-एसएमएल) सुबह 8:05 बजे कालका से रवाना होगी और दोपहर 1:35 बजे शिमला पहुंचेगी.
इसी तरह दूसरी ट्रेन नंबर 52444 शिमला से शाम 4:50 बजे रवाना होगी और रात 9:45 बजे कालका पहुंचेगी. ट्रेनें धर्मपुर, बड़ोग, सोलन, कंडाघाट और समरहिल रेलवे स्टेशनों पर रुकेंगी. कुल सात कोच हैं जिनमें तीन सामान्य कोच, चेयर कार और प्रथम श्रेणी के दो-दो कोच शामिल हैं. संजय घेरा ने कहा कि ये स्पेशल हॉलिडे ट्रेनें न सिर्फ टूरिज्म को बढ़ावा देने में मददगार साबित होंगी, बल्कि रेलवे के लिए इनकम भी बढ़ाएंगी और कहा कि ट्रेन में लगभग 156 यात्री बैठ सकते हैं.