KKR Investment in Reliance: केकेआर की इस निवेश के बाद आरआरवीएल में हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो जाएगी. केकेआर ने साल 2020 में भी 5,550 करोड़ रुपये के साथ रिलायंस रिटेल में 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी. रिलायंस अपने रिटेल बिजनेस को बहुत तेजी से विस्तार देने की योजना में लगी हुई है.
Trending Photos
Reliance Industries News: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनी केकेआर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड (आरआरवीएल) में 2,069.50 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर बाजारों को दी गई जानकारी में कहा कि यह निवेश आरआरवीएल का मूल्यांकन करीब 100 अरब डॉलर (8.361 लाख करोड़ रुपये) रहने के आधार पर किया जा रहा है. रिलायंस ने कहा कि यह सौदा आरआरवीएल को देश में इक्विटी मूल्यांकन के आधार पर देश की शीर्ष चार कंपनियों में शामिल करता है.
केकेआर की इस निवेश के बाद आरआरवीएल में हिस्सेदारी 1.17 प्रतिशत से बढ़कर 1.42 प्रतिशत हो जाएगी. केकेआर ने साल 2020 में भी 5,550 करोड़ रुपये के साथ रिलायंस रिटेल में 1.17 प्रतिशत हिस्सेदारी ली थी. रिलायंस अपने रिटेल बिजनेस को बहुत तेजी से विस्तार देने की योजना में लगी हुई है. पिछले हफ्ते ही कतर के सरकारी निवेश कोष क्यूआईए ने भी 8,278 करोड़ रुपये में करीब एक प्रतिशत हिस्सेदारी रिलायंस रिटेल में हासिल की है. साल 2020 में रिलायंस रिटेल की 10.09 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में वैश्विक निजी इक्विटी कोषों से कंपनी को 47,265 करोड़ रुपये हासिल हुए थे. उस समय इसका मूल्य 4.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक आंका गया था.
गौरतलब है कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स से 47,265 करोड़ रुपये की कुल राशि जुटाने के पिछले चरण में RRVL ने 4.21 लाख करोड़ के प्री-मनी इक्विटी वैल्यू पर किया गया था. बता दें कि RRVL कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, ग्रॉसरी, फैशन और लाइफस्टाइल में 18500 से ज्यादा स्टोर्स, डिजिटल कमर्शियल प्लेटफॉर्म्स के इंटीग्रेटेड ओमनी चैनल नेटवर्क के साथ करीब 267 मिलियन कस्टमर्स को सर्विसेज मुहैया करा रही है. बता दें कि इसमें आरआरवीएल के सहयोगी और सब्सिडियरी भी शामिल हैं. यह भारत के सबसे तेजी से आगे बढ़ते बिजनेस को ऑपरेट करती है.
केकेआर के इन्वेस्टमेंट पर रिलायंस रिटेल वेंचर्स लिमिटेड की डायरेक्टर ईशा अंबानी ने कहा, 'हम इंडियन रिटेल सेक्टर में बदलाव लाने की दिशा में अपनी यात्रा में केकेआर के साथ लगातार जुड़ाव और उनके ग्लोबल प्लेटफॉर्म, इंडस्ट्री नॉलेज और ऑपरेशनल एक्सपर्टीज से फायदा उठाने के लिए तत्पर हैं.''