Guided Pinaka Weapon: गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली में भारत को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. गुरुवार को DRDO ने उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर रक्षा मंत्री ने डीआरडीओ और भारतीय सेना को बधाई दी है.
Trending Photos
Guided Pinaka Weapon: भारत ने गुरुवार को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पिनाका हथियार प्रणाली के उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि इन परीक्षणों के दौरान, रॉकेटों के व्यापक परीक्षण के माध्यम से ‘प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट यानी पीएसक्यूआर के मापदंडों, जैसे कि रेंजिंग, सटीकता, स्थिरता और सैल्वो मोड (सैल्वो तोपखाने या आग्नेयास्त्रों का एक साथ इस्तेमाल है जिसमें लक्ष्य को भेदने के लिए तोपों से गोलीबारी शामिल है) में कई लक्ष्यों पर निशाना साधने की दर का आकलन किया गया है.
रक्षा मंत्री ने दी बधाई:
बयान में आगे कहा गया,'रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने पीएसक्यूआर वेलिडेशन टेस्ट के भाग के रूप में निर्देशित पिनाका हथियार प्रणाली के उड़ान परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है.' उड़ान परीक्षण अलग-अलग फील्ड फायरिंग रेंजों पर तीन चरणों में आयोजित किए गए. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सफल परीक्षणों के लिए डीआरडीओ और भारतीय सेना की तारीफ की है और कहा है कि इस गाइडेड पिनाका हथियार प्रणाली को शामिल करने से सशस्त्र बलों की तोपखाने की मारक क्षमता में और इजाफा होगा.
#WATCH | Defence Research and Development Organisation (DRDO) has successfully completed the Flight Tests of Guided Pinaka Weapon System as part of Provisional Staff Qualitative Requirements (PSQR) Validation Trials. The flight tests have been conducted in three phases at… pic.twitter.com/8SSkFdxRtJ
— ANI (@ANI) November 14, 2024
पिनाका एक बहुनाल रॉकेट मोचक प्रणाली है, जिसे भारत ने स्वदेशी रूप से तैयार किया है. यह एक बेहद सटीक और ताकतवर हथियार प्रणाली है, जिसका इस्तेमाल दुश्मन के टैंकों, बंकरों और अन्य सैन्य ठिकानों को तबाह करने के लिए किया जाता है. पिनाका रॉकेट अपनी उच्च सटीकता के लिए जाने जाते हैं. इनमें लगाए गए नेविगेशन सिस्टम उन्हें लक्ष्य को बेहद सटीकता से मारने में सक्षम बनाते हैं. इसकी मारक क्षमता काफी अधिक होती है. यह एक बार में कई रॉकेट दाग सकता है, जिससे दुश्मन को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचाया जा सकता है.
इस स्वदेशी हथियार प्रणाली को फ्रांस भी खरीदने पर विचार कर रहा है. पिछले कुछ समय से यह खबर काफी चर्चा में रही है कि फ्रांस भारत से पिनाका मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम खरीदने में रुचि दिखा रहा है. हाल ही में फ्रांस की सेना के ब्रिगेडियर जनरल स्टीफन रिचौ भारत दौरे पर आए थे. अपने इस दौरे के दौरान उन्होंने पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम को खरीदने से भी संबंधित है बातचीत की थी. फ्रांसीसी सेना के अधिकारी ने कहा था,''हम पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट लॉन्चर सिस्टम का मूल्यांकन कर रहे हैं क्योंकि हमें इस तरह के सिस्टम की जरूरत है.