LIC का शानदार प्लान, सिर्फ 29 रुपये लगाकर पाएं पूरे 4 लाख! मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा फायदा
Advertisement
trendingNow11327165

LIC का शानदार प्लान, सिर्फ 29 रुपये लगाकर पाएं पूरे 4 लाख! मैच्योरिटी पर मिलेगा मोटा फायदा

LIC Scheme Update: आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप सिर्फ हर दिन 29 रुपये लगाकर 4 लाख रुपये की रकम पा सकते हैं.

एलआईसी प्लान

LIC Aadhaar Shila: एलआईसी (LIC Scheme) की ओर से ग्राहकों के लिए कई तरह की स्कीम चलाई जाती हैं. आज हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताएंगे, जिसके जरिए आप सिर्फ हर दिन 29 रुपये लगाकर 4 लाख रुपये की रकम पा सकते हैं. इस स्कीम का नाम एलआईसी आधार शिला (LIC Aadhaar Shila) है. LIC Policy के तहत इसमें 8 साल से लेकर 55 साल तक की महिलाएं निवेश कर सकते हैं. 

मिलतें हैं कई फायदे
आपको बता दें एलआईसी का आधार शिला प्लान ग्राहकों को पैसे की बचत करने के अलावा अच्छा रिटर्न भी मिल जाता है. इसके अलावा मैच्योरिटी पर ग्राहकों को उनका पैसा तुरंत वापस मिल जाता है. इस प्लान के तहत पॉलिसीधारक की मृत्यु के बाद भी परिवार को पैसा मिल जाता है.

जानें क्या है पॉलिसी की खासियत-
LIC Aadhaar Shila Yojana को खासतौर पर महिलाओं के लिए तैयार किया गया है.
न्यूनतम पॉलिसी टर्म 10 साल है एवं अधिकतम 20 साल है.
प्लान में मच्योरिटी की अधिकतम उम्र 70 साल है.
पॉलिसी लेने के 5 साल के पश्चात पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो इस स्थिति में मैच्योरिटी पर लॉयल्टी एडिशन की सुविधा भी प्रदान की जाती है.
पॉलिसी टर्म खत्म होने पर एक मुश्त राशि भी प्रदान की जाती है.
इस प्लान के तहत आप मिनिमम 75000 रुपये और मैक्सिमम 3 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं. 
इस प्लान का प्रीमियम पेमेंट मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर किया जाता है.

जानें कैसे मिलेंगे 4 लाख रुपये?
आइए आपको उदाहरण से बताते हैं कि आप कैसे 4 लाख रुपये पा सकते हैं. मान लीजिए अगर आपने 30 साल की उम्र में इस स्कीम में 20 साल तक लगातार हर दिन 29 रुपये जमा किए होते और आपको पहले साल में कुल 10,959 रुपये जमा होंगे. अब आपको इस पर 4.5 फीसदी की दर से टैक्स भी होगा. वहीं, अगले साल इसमें आपके 10,723 रुपये देने होंगे. इस तरह से ये प्रीमियम आप हर महीने, तिमाही, छमाही या सालाना आधार पर जमा कर सकते हैं. आपको 20 साल में 2,14,696 रुपये जमा करने होंगे और मैच्योरिटी के समय आपको कुल 3,97,000 रुपये मिलेंगे.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर 

Trending news