19 जनवरी के दिन ही इंदिरा गांधी ने संभाली थी देश की बागडोर
Advertisement
trendingNow12606963

19 जनवरी के दिन ही इंदिरा गांधी ने संभाली थी देश की बागडोर

History of 19 January: 19 जनवरी को देश भर में कई ऐसी चीजें हुईं जिसे आज भी याद किया जाता है, इसी दिन इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं. इसके अलावा इस दिन क्या हुआ था, आइए जानते हैं. 

19 जनवरी के दिन ही इंदिरा गांधी ने संभाली थी देश की बागडोर

History of 19 January: 19 जनवरी का इतिहास काफी ज्यादा गौरवशाली है, इसी दिन साल 1966 में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद इंदिरा गांधी देश की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं थीं. इसके बाद उन्होंने अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए.  इसके अलावा 19 जनवरी को ही हिन्दू दार्शनिक देवेन्द्रनाथ टैगोर ने अंतिम सांस ली थी. जानिए क्या है इस दिन का इतिहास. 

19 जनवरी का दिन राजनीतिक इतिहास में एक बड़ी जगह रखता है. तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद इंदिरा गांधी ने वह कुर्सी संभाली जो स्वतंत्र भारत के इतिहास में पहली बार उनके पिता जवाहर लाल नेहरू ने संभाली थीं. वह 1967 से 1977 और फिर 1980 से 1984 में उनकी मृत्यु तक इस पद पर रहीं, इंदिरा गांधी देश की पहली और एकमात्र महिला प्रधानमंत्री रहीं. 

अपने इरादों की पक्की इंदिरा प्रियदर्शिनी गांधी को उनके कुछ कठोर और विवादास्पद फैसलों के कारण याद किया जाता है. 1975 में आपातकाल की घोषणा और 1984 में अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में सेना भेजने के फैसले उनके जीवन पर भारी पड़े. 

19 जनवरी का इतिहास 

  • 1597  में मेवाड़ के राणा प्रताप सिंह का निधन हुआ.
  • 1883 में नार्थ सी में जर्मन स्टीमर सिंब्रिया और ब्रिटिश स्टीमर सुलतान के बीच टक्कर से 340 लोगों की मौत.
  • 1905 में हिन्दू दार्शनिक देवेन्द्रनाथ टैगोर ने अंतिम सांस ली.
  • 1942 में जापान की सेना ने बर्मा की राजधानी रंगून से 235 मील दक्षिण पूर्व में स्थित तटीय बंदरगाह तिवोय पर कब्जा किया.
  • 1966  में तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मौत के बाद इंदिरा गांधी को भारत का प्रधानमंत्री बनाया गया.
  • 1968  में कोलंबिया और सोवियत संघ के बीच 20 वर्ष के अंतराल के बाद राजनयिक संबध बहाल.
  • 1979 में दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति पार्क चुंग ही ने उत्तर कोरिया के साथ एकीकरण और युद्ध टालने जैसे विषयों पर बातचीत की पेशकश की.
  • 1987 में नारायण दत्त ओझा ने रात के दस बजे उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में शपथ ली और दो घंटे बाद ही रिटायर हो गए.
  • 1988 में हिलने और बोलने में असमर्थ लेखक क्रिस्टोफर नोलन की आत्मकथा को विटब्रेड बुक ऑफ द ईयर चुना गया. नोलन ने अपने माथे पर यूनीकोर्न स्टिक बांधकर कंप्यूटर पर अपने विचारों को किताब की शक्ल दी. इस दौरान उनकी मां उनके सिर को सहारा देती थीं.
  • 1990 में आचार्य रजनीश का पुणे में निधन हुआ. उन्हें सदा एक विवादास्पद रहस्यदर्शी, गुरु और आध्यात्मिक शिक्षक के रूप में देखा गया.
  • 1990 में दक्षिण अफ़्रीक़ा के साथ क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध के बावजूद इंग्लैंड से 15 क्रिकेटरों का दल जोहानिसबर्ग पहुंचा.
  •  2006 में अल जजीरा ने करीब दो बरस बाद ओसामा बिन लादेन का आडियो टेप जारी किया, जिसमें अमेरिका पर और हमलों की तैयारी की बात कही गई थी. इससे पहले दिसंबर 2004 में लादेन का इस तरह का संदेश जारी किया गया था.
  • 2024 में तिरूमला तिरूपति देवस्थानम (टीटीडी) ने 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में श्रद्धालुओं के बीच वितरण के लिए एक लाख लड्डू भेजे.
  • 2024 में गुजरात के सूरत की मजिस्ट्रेट अदालत ने भाजपा विधायक हार्दिक पटेल को दिसंबर 2017 के विधानसभा चुनावों से पहले प्राधिकार द्वारा दी गई अनुमति का उल्लंघन कर राजनीतिक भाषण देने के मामले में बरी किया.(भाषा)

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news