Maruti Suzuki Q3 Results: देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (maruti suzuki) ने भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा है.
Trending Photos
Maruti Suzuki India Results: देश की प्रमुख वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (maruti suzuki) ने भी अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. दिसंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट दोगुना से भी ज्यादा बढ़ा है. चालू वित्त वर्ष की दिसंबर में समाप्त तिमाही में शुद्ध लाभ 2,351.3 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इस बीच कंपनी के शेयरों में भी बढ़त देखने को मिल रही है. कंपनी के शेयर 2.74 फीसदी यानी 230.25 रुपये की तेजी के साथ 8,647.35 के लेवल पर ट्रेड कर रहे हैं.
कितनी रही कंपनी की सेल्स?
इसके अलावा पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,011.3 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था. कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री बढ़कर 27,849.2 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 22,187.6 करोड़ रुपये रही थी.
कंपनी का शेयर भागा
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने तिमाही के दौरान 4,65,911 वाहन बेचे. बीएसई पर कंपनी का शेयर 2.4 फीसदी की बढ़त के साथ 8,625 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
शेयर में जारी है तेजी
अगर पिछले 5 कारोबारी दिनों की बात करें तो उस अवधि में कंपनी के शेयर में 1.91 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. पिछले 5 दिनों में कंपनी के शेयर 162.15 रुपये चढ़ गए हैं. वहीं, एक महीने में भी स्टॉक की कीमतों में 4.73 फीसदी की तेजी आई है.
भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं