सबकुछ तो ठीक है फिर ₹2240 करोड़ खर्च कर जुकरबर्ग क्यों बनवा रहे हैं बंकर हाउस
Advertisement
trendingNow12041991

सबकुछ तो ठीक है फिर ₹2240 करोड़ खर्च कर जुकरबर्ग क्यों बनवा रहे हैं बंकर हाउस

फेसबुक, इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का एक घर चर्चा में है. पहले टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने सीक्रेट ग्लास हाउस और अब मार्क जुकरबर्ग का बंकर हाउस चर्चा में है.

Mark Zuckerberg

Mark Zuckerberg Bunker house: फेसबुक, इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग का एक घर चर्चा में है. पहले टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने सीक्रेट ग्लास हाउस और अब मार्क जुकरबर्ग का बंकर हाउस चर्चा में है. दरअसल मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान अपने लिए एक अंडरग्राउंड बंकर बनवा रहे हैं. इस अंडरग्राउंड बंकर के लिए वो 27 करोड़ डॉलर खर्च कर रहे हैं. इस अंडरग्राउंड बंकर के लिए वो 27 करोड़ डॉलर खर्च कर रहे हैं. बंकर को डिजाइन बंकर और बम शेल्टर जैसा ही होगा.  

क्या होगा बंकर में खास 

मार्क जुकरबर्ग का यह बंकर हवाई में बन रहा है.  1400 एकड़ में फैले खेत में उनका ये बंकर फैला हुआ है. इसे बनाने का काम शुरू हो गया है. ये घर बॉम्ब शेल्टर जैसा होगा.  इस बंकर में सारी सुविधाएं होगी, जो एक घर में मौजूद होती है. बिजली से लेकर खाने-पीने तक की चीजें इसमें मौजूद होगी. इस बंकर का गेट मेटल का बना होगा. उनका ये अंडरग्राउंड घर काउआई आइलैंड में बन रहा है, जिसे कोलाऊ रैंच के नाम से जाना जाता है. जुकरबर्ग के इस घर में 30 बेडरूम और 30 बाथरूम होंगे. बंकर के भीतर दो बंगले भी बने हैं. इतना ही नहीं 11 ट्री हाउस, फिटनेस सेंटर, गेस्ट हाउस भी बनाए जाएंगे. वहां उनकी जरूरत की हर चीज मौजूद होगी.   

क्यों बनवा रहे हैं शेल्टर हाउस  
मार्क के प्रवक्ता ब्रांडी होफिन बार ने टाइम मैगजीन को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि काउआई काउंटी आइलैंड की ओर से अपील की गई है कि वो तूफानों से बचने के लिए शेल्टर बनाएं. मार्क ने भी इसी तरह के प्रकृति आपदा से बचने के लिए ये बंकर हाउस बनाया है. मार्क जुकरबर्ग के अलावा वहां कई रईसों ने प्रॉपर्टी खरीदी है और अब वहां बंकर बनवा रहे हैं.   
 

Trending news