NHAI SOP: टोल भरने वाले हो जाएं सावधान! सरकार ने अब लिया है ये फैसला
Advertisement
trendingNow11908035

NHAI SOP: टोल भरने वाले हो जाएं सावधान! सरकार ने अब लिया है ये फैसला

Toll in India: देश में कई जगहों पर टोल प्लाजा लगे हुए हैं. टोल प्लाजा के जरिए टोल इकट्ठा किया जाता है. वहीं कई बार देखने को मिला है कि टोल प्लाजा पर कई विवाद भी हो जाते हैं और कई बार सुरक्षा की कमी भी वहां देखने को मिलती है. अब सरकार की ओर से कुछ दिशानिर्देश टोल प्लाजा के लिए जारी किए गए हैं.

NHAI SOP: टोल भरने वाले हो जाएं सावधान! सरकार ने अब लिया है ये फैसला

Toll Plaza: सड़क से यात्रा करने वाले लोगों को टोल प्लाजा से भी होकर गुजरना पड़ता है. वहीं कई बार टोल प्लाजा पर विवाद भी काफी देखने को मिलते हैं. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने यात्रियों और टोल संचालकों की सुरक्षा, विवाद को कम करने और टोल प्लाजा पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (SOP) जारी की है. एनएचएआई ने सोमवार को यह जानकारी दी. इस एसओपी के जरिए सरकार की ओर से दिशानिर्देश दिए गए हैं, जिसके जरिए विवादों में कमी लाने का प्रयास भी किया जाएगा.

दिशानिर्देश दिए गए

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, विस्तृत एसओपी में एनएचएआई के क्षेत्रीय कार्यालयों के लिए दिशानिर्देश दिए गए हैं कि वे सुनिश्चित करें कि टोल क्लेट करने वाली एजेंसियां अपने कर्मचारियों और सड़क यात्रियों का प्रबंधन कुशलता से करें. एसओपी के अनुसार, क्षेत्रीय कार्यालय सुनिश्चत करेंगे कि टोल संग्रह एजेंसियां दिशानिर्देशों का पालन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों का वहन करें.

टोल प्लाजा

इसमें बताया गया कि टोल संग्रह एजेंसी यह सुनिश्चित करेगी कि टोल प्लाजा के कर्मचारी नामपट्टी के साथ एनएचएआई की निर्धारित वर्दी पहनें. हिंसा की किसी भी घटना को केवल टोल प्लाजा प्रबंधक/लेन पर्यवेक्षकों के जरिए नियंत्रित किया जाना चाहिए, जिनके शरीर पर कैमरा लगा होना चाहिए. ऐसे मामलों को रिकार्ड करें.

'टोल पर शांति'

बयान में कहा गया कि किसी यात्री के जरिए गलत व्यवहार के मामले में, लेन पर्यवेक्षक हस्तक्षेप करेगा और मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने का प्रयास करेगा. एनएचएआई ने अपनी नई पहल 'टोल पर शांति' की भी घोषणा की. इसके तहत टोल प्लाजा कर्मचारियों को गुस्से पर काबू पाने का प्रशिक्षण देने के लिए पेशेवर मनोवैज्ञानिकों के साथ समझौता किया गया है. बयान के अनुसार, पहला प्रशिक्षण सत्र हरियाणा के मुरथल टोल प्लाजा पर हुआ. देश भर में विभिन्न टोल प्लाजा पर ऐसे प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जाएंगे. (इनपुट: भाषा)

Trending news