Share Price: वहीं साल 2016 के बाद शेयर में तेजी आई और शेयर के दाम साल 2017 में 200 रुपये के भी पार निकल गए. साल 2020 में कोविड के कारण शेयर में गिरावट आई और शेयर 55 रुपये के भाव से भी नीचे चला गया. हालांकि साल 2021 से शेयर में फिर से तेजी देखी गई.
Trending Photos
Multibagger Stock: अमीर बनने का सपना हर कोई देखता है. हालांकि अमीर बनना इतना आसान नहीं है और हर कोई शख्स अमीर बन भी नहीं सकता है. लेकिन जिस शख्स को शेयर बाजार का थोड़ा ज्ञान है वो अमीर बनने की राह की तरफ कदम जरूर बढ़ा सकता है. शेयर बाजार में कई ऐसी कंपनियों के शेयर भी हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को अमीर बना दिया है. वहीं इनमें कई ऐसे कंपनियों के शेयर भी शामिल हैं, जिन्होंने अपने निवेशकों को शानदार रिटर्न है और अभी भी उनमें तेजी बरकरार है.
ये है कंपनी
आज हम शेयर की कहानी सीरीज में एक ऐसी कंपनी के शेयर की बात करने वाले हैं, जिसने अपने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इस कंपनी का नाम Olectra Greentech है. इस कंपनी के शेयर ने अपने लॉन्ग टर्म निवेशकों को मालामाल कर दिया है. एक वक्त था जब इस कंपनी के शेयर का भाव 4 रुपये से भी कम का था लेकिन आज इसके दाम 1100 रुपये के भी पार जा चुके हैं.
4 रुपये से भी कम का भाव
25 जून 2004 को Olectra Greentech शेयर का एनएसई पर क्लोजिंग भाव 3.90 रुपये था. इसके बाद शेयर में हल्की तेजी देखने को मिली और साल 2008 तक शेयर की कीमत 50 रुपये के भाव के बार भी निकल गई. हालांकि इसके बाद शेयर के भाव में गिरावट रही और साल 2008 से साल 2016 तक शेयर की कीमत 10 रुपये से 25 रुपये के बीच कारोबार करती रही.
1000 रुपये के पार निकला शेयर
वहीं साल 2016 के बाद शेयर में तेजी आई और शेयर के दाम साल 2017 में 200 रुपये के भी पार निकल गए. साल 2020 में कोविड के कारण शेयर में गिरावट आई और शेयर 55 रुपये के भाव से भी नीचे चला गया. हालांकि साल 2021 से शेयर में फिर से तेजी देखी गई. साल 2023 में ही शेयर ने पहली बार 1000 रुपये का भाव पार किया. अब 4 अगस्त को शेयर का क्लोजिंग भाव एनएसई पर 1137.95 रुपये रहा है.
अमीर बन जाते निवेशक
वहीं शेयर का 52वीक हाई और ऑल टाइम हाई प्राइज 1465 रुपये रहा है. साथ ही कंपनी के शेयर का 52 वीक लो प्राइज 374.10 रुपये रहा है. ऐसे में अगर किसी शख्स ने साल 2004 में इस कंपनी के शेयर को 4 रुपये के भाव में खरीदा होता और एक लाख रुपये का निवेश भी किया होता तो शख्स के पास कंपनी के 25000 शेयर होते. वहीं आज उन 25000 शेयर की कीमत 1137 रुपये के भाव से 2,84,25,000 रुपये हो चुके होते.