Paytm UPI News: 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ अपना फैसला सुनाया था और फरवरी में पेटीएम यूपीआई पेमेंट (Paytm UPI Payments) में काफी गिरावट आ गई. यूजर्स भी पेटीएम का साथ अब छोड़ रहे हैं.
Trending Photos
Paytm UPI Payment Down: आरबीआई (RBI) की तरफ से लिए गए एक्शन के बाद में पेटीएम का हाल काफी (Paytm Crisis) खराब हो गया है. इसके साथ ही यूजर्स भी अब पेटीएम का इस्तेमाल करने से बच रहे हैं. 31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक (Paytm Payments Bank) के खिलाफ अपना फैसला सुनाया था और फरवरी में पेटीएम यूपीआई पेमेंट (Paytm UPI Payments) में काफी गिरावट आ गई. यूजर्स भी पेटीएम का साथ अब छोड़ रहे हैं.
फरवरी महीने में पेटीएम के यूपीआई पेमेंट बिजनेस में गिरावट आई है. जनवरी महीने में पेटीएम यूपीआई के जरिए करीब 1.4 बिलियन के लेनदेन हुए थे. वहीं, फरवरी महीने में यह लेनदेन घटकर 1.3 बिलियन पर पहुंच गए हैं.
NPCI ने जारी किया आंकड़ा
नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पेटीएम ने यूपीआई पर लगभग 1.3 बिलियन लेनदेन की सूचना दी, जो जनवरी में 1.4 बिलियन से 7.6% कम है.
फिनटेक की हिस्सेदारी में भी गिरावट
फरवरी में यूपीआई पेमेंट में इसकी हिस्सेदारी घटकर 11% से भी कम हो गई, जो एक महीने पहले लगभग 11.8% थी. फिनटेक की हिस्सेदारी में गिरावट देखी गई है, पिछले साल अगस्त में बाजार में इसकी हिस्सेदारी 12.8% थी. 29 दिन की फरवरी में कुल यूपीआई वॉल्यूम जनवरी में 12.2 बिलियन की तुलना में 12.1 बिलियन रहा है.
फोनपे-गूगलपे के ट्रांजेक्शन में तेजी
एक तरफ पेटीएम यूपीआई के लेनदेन में गिरावट आई है. वहीं, दूसरी तरफ फोनपे और गूगल पे यूपीआई के जरिए लेनदेन में तेजी देखने को मिली है. फरवरी महीने में PhonePe ने 6.1 बिलियन लेनदेन की जानकारी दी है. वहीं, Google Pay ने 4.7 बिलियन UPI पेमेंट की जानकारी दी है.. दोनों की संख्या में क्रमशः 7.7% और 7.9% का उछाल देखा गया.
15 मार्च तक का है समय
31 जनवरी को आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की बैंकिंग सुविधाएं पर रोक लगा दी है. पहले इसकी आखिरी तारीख 29 फरवरी थी, लेकिन फिर इसको 15 दिन के लिए बढ़ा दिया गया है. अब 15 मार्च आखिरी तारीख है. पेटीएम पेमेंट बैंक पर हुई कार्रवाई के बाद पेटीएम के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. अब तक पेटीएम के शेयर 45 फीसदी तक गिर चुके हैं.