Adani Group Share Performance: हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुले. दोपहर तक के व्यापार के दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखी जा रही है. लेकिन इस दौरान अडानी ग्रुप की 10 लिस्टेड कंपनियों में से 8 के शेयर में गिरावट देखने को मिल रही है. इतना ही नहीं अडानी ट्रांसमिशन के शेयर में इस दौरान लोअर सर्किट भी लग गया.
Adani Transmission के शेयर में भी सोमवार को 5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. यह शेयर शुक्रवार के 999.25 रुपये के मुकाबले 949.30 पर खुला और इसमें लोअर सर्किट लग गया.
Adani Enterprises का शेयर सोमवार को 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट के साथ 1900.65 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कारोबारी सत्र के दौरान इस शेयर ने 1875 रुपये का लो लेवल भी टच किया.
Adani Power के शेयर में भी डेढ़ प्रतिशत की गिरावट देखी जा रही है. सोमवार सुबह यह शेयर 244.95 रुपये पर खुला लेकिन बाद में गिरकर 235.45 रुपये पर आ गया. दोपहर के समय शेयर 238.15 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
Adani Total Gas के शेयर में गिरावट के बाद सोमवार को लोअर सर्किट लग गया. यह शेयर खुलते ही 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 872.35 रुपये पर पहुंच गया.
Adani Wilmar के शेयर में भी सोमवार को 1 फीसदी की गिरावट देखी गई. यह शेयर शुक्रवार के 396.85 रुपये के मुकाबले गिरकर 393.10 रुपये पर आ गया.
Adani Ports के शेयर में सोमवार को मामूली तेजी देखी गई. पिछले सत्र में शेयर 684.20 रुपये पर बंद हुआ था. लेकिन सोमवार को यह 686.50 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
NDTV के शेयर में भी सोमवार को गिरावट आई और यह 180.55 रुपये पर आ गया. इस दौरान शेयर ने 183.40 रुपये का हाई लेवल टच किया.
Ambuja Cements के स्टॉक में भी सोमवार को तेजी देखी जा रही है. इससे पहले सत्र में 400.50 रुपये पर खुलने वाला यह शेयर डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 406.75 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
अंबुजा की तरह एसीसी सीमेंट के शेयर में भी मामूली तेजी देखी गई. 1765.70 रुपये पर कारोबार के साथ इसमें हल्की तेजी देखी गई. शुक्रवार को यह शेयर 1764.70 रुपये पर बंद हुआ था.
Adani Green के शेयर में दो प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. शुक्रवार को 940.05 रुपये पर बंद होने वाला यह शेयर इस समय 917.45 रुपये पर कारोबार कर रहा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़