Advertisement
trendingPhotos2532115
photoDetails1hindi

देश की वो कमाऊ फिल्म, जिसका प्रॉफिट था 6000%, इसने तो 'बाहुबली', 'स्त्री 2' और 'गदर 2' को भी धो डाला था

बॉक्स ऑफिस की दुनिया से आज हम एक बार फिर नई जानकारी लेकर हाजिर है. आज बात होगी ऐसी फिल्म की, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. इसका बजट तो कम था लेकिन कमाई आसमान जैसी. इसने तो 'बाहुबली', 'स्त्री 2' और 'गदर 2' जैसी फिल्मों को भी धो डाला था. चलिए बताते हैं कैसे?

 

देश की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म

1/5
देश की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म

हम बात कर रहे हैं 'सीक्रेट सुपरस्टार' की. जहां 16 साल की लड़की की कहानी को देश ही नहीं दुनियाभर में इतना पसंद किया गया था कि लोगों ने इसे जी भरकर देखा था. इसका नतीजा ये था कि ये देश की सबसे प्रॉफिटेबल फिल्म बन गई जिसका मुनाफा 6000 प्रसेंट था.

'सीक्रेट सुपरस्टार' का बजट

2/5
'सीक्रेट सुपरस्टार' का बजट

'सीक्रेट सुपरस्टार' साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म थी जिसे अद्वेत चंदन ने बनाया था. फिल्म की चर्चा इसलिए भी हुई थी क्योंकि आमिर खान भी थे. फिल्म को मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने ही प्रोड्यूस किया था. 15 करोड़ रुपये इसका बजट था लेकिन कलेक्शन देश से लेकर दुनियाभर में खूब था.

'सीक्रेट सुपरस्टार'का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

3/5
'सीक्रेट सुपरस्टार'का भारत में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

'सीक्रेट सुपरस्टार' इंडियन सिनेमा की सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म है, जिसने भारत में 64 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया जबकि ग्रोस कलेक्शन 90 करोड़ के पार था. लेकिन इसे घरेलू मार्केट से ज्यादा वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फायदा हुआ.

चीन में हुई थी सबसे ज्यादा कमाई

4/5
चीन में हुई थी सबसे ज्यादा कमाई

'सीक्रेट सुपरस्टार' जब चीन में रिलीज हुई तो इसने काया ही पलट दी. किसी ने सोचा भी नहीं था कि ये वहां इतना धाकड़ बिजनेस करेगी. लेकिन आमिर खान और जायरा वसीम की फिल्म ने वर्ल्डवाइड 900 करोड़ रुपये कमाए और रिकॉर्ड कायम कर दिया. मतलब लागत से 6000 फीसदी अधिक कमाई की. इसी के साथ इसने जय संतोषी मां का रिकॉर्ड बड़े मार्जेन के साथ ब्रेक किया था.

'बाहुबली', 'स्त्री 2' और 'गदर 2' को भी धो डाला था

5/5
'बाहुबली', 'स्त्री 2' और 'गदर 2' को भी धो डाला था

'सीक्रेट सुपरस्टार' ने प्रोफेट के मामले में तो सबको पछाड़ दिया लेकिन सबसे ज्यादा कमाई करने के मामले में स्त्री 2 ( ₹ 857 करोड़), पीके ( ₹ 769 करोड़), गदर 2 ( ₹ 691 करोड़) और बाहुबली: द बिगिनिंग ( ₹ 617 करोड़) जैसी बड़ी फिल्मों को धो डाला था. इसी के साथ सीक्रेट सुपरस्टार अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़