Indian Railway: भारतीय रेलवे पूरी दुनिया में अपने लंबे-चौड़े नेटवर्क के लिए जाना जाता है. डेटा के अनुसार, लगभग 2.50 करोड़ लोग रोज इसकी सेवा का लाभ लेते हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि भारतीय रेल हर दिन 33 लाख टन का माल ले जाती है. इसकी स्थापना 8 मई, 1845 में हुई थी.
भारतीय रेलवे एशिया का सबसे बड़ा और दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेलवे नेटवर्क है. भारतीय रेलवे ट्रैक की कुल लंबाई लगभग 67,368 किलोमीटर है.
देश का सबसे पहला रेलव स्टेशन बोरी बंदर (मुंबई) है. भारत की पहली रेल यात्रा 1853 में बोरी बंदर से ठाणे तक थी. आज सभी लोग इस स्टेशन को छत्रपति शिवाजी टर्मिनल के नाम से जानते हैं.
हुबली जंक्शन का प्लेटफॉर्म भारत दुनिया का सबसे बड़ा रेलवे प्लेटफार्म है. इसकी लंबाई 1400 मीटर है. हुबली स्टेशन पर भी यात्रियों की काफी भीड़ रहती है.
मथुरा देश का सबसे बड़ा जंक्शन है. इसकी लाइन कनेक्टिविटी देश के सारे मेन शहरों से जुड़ी हुई है. इसके अलावा इस जंक्शन में 10 प्लेटफॉर्म और 7 अलग-अलग रेलवे रूट्स हैं.
भारत की पहली रेलवे वर्कशॉप को 8 फरवरी 1862 में स्थापित किया गया था. ये वर्कशॉप जमालपुर बिहार में है और आज ये भारत की सबसे आधुनिक रिपेयर वर्कशॉप है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़