Punjab National Bank Latest News: पंजाब नेशनल बैंक में खाता (PNB Account) रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. बैंक की ओर से ग्राहकों के लिए एक खास सुविधा शुरू की गई है, जिसमें आपको 600 दिन में मोटा फायदा मिलेगा. बैंक ने ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है.
Trending Photos
PNB FD Interest Rates: पंजाब नेशनल बैंक में खाता (PNB Account) रखने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. अगर आप भी फिक्सड डिपॉजिट (fixed deposit interest rates) कराने का प्लान बना रहे हैं तो अब पीएनबी आपके लिए एक स्पेशल एफडी (pnb fd)लेकर आया है, जिसमें आपको मोटा फायदा मिलेगा. खास बात यह है कि सिर्फ 600 दिनों में आपको बड़ा फायदा मिलेगा.
PNB ने किया ट्वीट
पीएनबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट पर इस बारे में जानकारी दी है. PNB ने ट्वीट में लिखा है कि जब आपको इंवेस्टमेंट पर अच्छा ब्याज मिलेगा तो सेविंग्स अपने आप भी बढ़ जाएंगी. पीएनबी ग्राहकों को 600 दिन की खास स्कीम लेकर आया है.
When interest rates are so high then saving will automatically fly!#InterestRates #FixedDeposit #Saving #Expectation pic.twitter.com/cjgYFujUlK
— Punjab National Bank (@pnbindia) November 11, 2022
मिलेगा मोटा ब्याज
पीएनबी की 600 दिन वाली स्कीम पर 7.85 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. इस स्कीम का फायदा लेने के लिए आप पीएनबी वन ऐप के जरिए अप्लाई कर सकते हैं. इसके अलावा बैंक की ब्रांच पर जाकर भी आप इसका फायदा ले सकते हैं.
क्या है स्कीम की खासियत-
>> बैंक की ओर से यह स्पेशल स्कीम 19 अक्टूबर 2022 से शुरू हो गई है.
>> यह योजना वरिष्ठ नागरिकों (60-80 वर्ष) के लिए है.
>> इसके अलावा अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष और अधिक) भी इसका फायदा ले सकते हैं.
>> इसके तहत एकमुश्त दो करोड़ रुपये से कम की राशि जमा कराई जा सकती है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर