पीली मटर के रेट में आएगी तेजी, मोदी सरकार उठाने जा रही यह कदम; क्‍या होगा असर?
Advertisement
trendingNow12644701

पीली मटर के रेट में आएगी तेजी, मोदी सरकार उठाने जा रही यह कदम; क्‍या होगा असर?

सरकार ने दिसंबर, 2023 में पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति दी थी और बाद में इसे तीन बार बढ़ाकर 28 फरवरी, 2025 तक किया गया था. 2024 में भारत का पीली मटर का आयात 30 लाख टन रहा, जबकि कुल दालों का आयात 67 लाख टन था. 

पीली मटर के रेट में आएगी तेजी, मोदी सरकार उठाने जा रही यह कदम; क्‍या होगा असर?

Yellow Peas Duty Free Import: खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कहा कि सरकार पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात को फरवरी से आगे नहीं बढ़ाएगी. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली मंत्री-समूह (GoM) की बैठक में चर्चा की जाएगी. जोशी ने दलहन सम्मेलन-2025 के दौरान मीड‍िया से कहा, 'हम पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात पर रोक लगाने जा रहे हैं.' सरकार ने दिसंबर, 2023 में पीली मटर के शुल्क-मुक्त आयात की अनुमति दी थी और बाद में इसे तीन बार बढ़ाकर 28 फरवरी, 2025 तक किया गया था.

आयात पर कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं
उन्होंने कहा कि खाद्य मंत्रालय ने अपनी टिप्पणी दे दी है और पीली मटर पर सीमा शुल्क लगाने पर अंतिम फैसला मंत्री-समूह द्वारा लिया जाएगा. इस बीच, भारतीय दलहन एवं अनाज संघ (IPGA) के चेयरमैन बिमल कोठारी ने कहा कि सरकार किसानों के हित में पीली मटर के आयात पर प्रतिबंध लगा सकती है. उन्होंने दलहन सम्मेलन में आयोज‍ित संवाददाता सम्मेलन में कहा, 'उम्मीद है कि इसे (पीले मटर का शुल्क-मुक्त आयात) आगे नहीं बढ़ाया जाएगा या फिर आयात पर कुछ प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं.'

2024 में दालों का कुल आयात 67 लाख टन रहा
उन्होंने कहा कि 2024 में भारत का पीली मटर का आयात 30 लाख टन रहा, जबकि कुल दालों का आयात 67 लाख टन था. कोठारी ने कहा, 'पिछले साल दालों का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ था और कीमतें बहुत ज़्यादा थीं, इसलिए हमें आयात करना पड़ा. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस साल हम इतनी ही मात्रा में आयात करेंगे, यह बहुत कम होगा.' कोठारी ने कहा कि अधिक घरेलू उत्पादन के कारण देश का कुल दाल आयात चालू वित्त वर्ष में अनुमानित 55 लाख टन से वित्त वर्ष 2025-26 में घट सकता है. उद्योग को उम्मीद है कि सरकार पीली मटर पर 15-20 प्रतिशत आयात शुल्क लगा सकती है.

क्‍या होगा असर?
सरकार की तरफ से पीली मटर के आयात में फ्री इम्‍पोर्ट ड्यूटी को खत्‍म क‍िया जाता है तो इसका सीधा असर आने वाले समय में इसकी कीमत पर पड़ेगा. प‍िछले द‍िनों सरकार की तरफ से महंगाई को नीचे लाने के मकसद से पीली मटर के आयात को इम्‍पोर्ट ड्यूटी फ्री क‍िया जा रहा है. अब यद‍ि सरकार की तरफ से इस पर इम्‍पोर्ट ड्यूटी ली जाती है तो इसका सीधा असर खुदरा बाजार में इसकी ब‍िक्री पर पड़ेगा. (भाषा)

Trending news