गायब हो गया अमेरिका का हजारों टन सोना? 50 साल से बंद है खजाना, राष्ट्रपति ट्रंप कराएंगे जांच!
Advertisement
trendingNow12650398

गायब हो गया अमेरिका का हजारों टन सोना? 50 साल से बंद है खजाना, राष्ट्रपति ट्रंप कराएंगे जांच!

US Gold Reserve Fort Knox: अमेरिका का सोना का खजाना साल 1974 के बाद से ही आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद है. ऐसे में राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थक सवाल उठा रहे हैं कि क्या सच में इसमें उतना सोना जमा है?

 

गायब हो गया अमेरिका का हजारों टन सोना? 50 साल से बंद है खजाना, राष्ट्रपति ट्रंप कराएंगे जांच!

US Gold Reserve: अमेरिकी गोल्ड रिजर्व को लेकर उठ रहे सवालों के बीच राष्ट्रपति ट्रंप के नजदीकी और 'डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी' (DOGE) के चीफ एलन मस्क के एक पोस्ट से हलचल तेज हो गई है.

ट्रंप के समर्थक लगातार यह सवाल उठाते रहे हैं कि क्या अमेरिका का हजारों टन सोना सच में सुरक्षित है, या यह महज एक अफवाह है? अब इस रहस्य से पर्दा उठाने के लिए एलन मस्क खुद आगे आ सकते हैं. दिलचस्प बात यह है कि यह अल्ट्रा-सिक्योर खजाना 1974 के बाद से आम लोगों के लिए पूरी तरह बंद है और केवल उच्च अधिकारियों और पत्रकारों को ही इसकी झलक मिली है.

क्या एलन मस्क खोलेंगे खजाने के दरवाजे?

टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क, जो सरकार में खर्च में कटौती करने वाले डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE) के प्रमुख हैं, अब फोर्ट नॉक्स के रहस्य से पर्दा हटाने के मिशन पर जा सकते हैं. ट्रंप समर्थकों में यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या यह सोना वास्तव में मौजूद है या केवल कागजों में दर्ज है. वहीं, अब इसमें रिपब्लिकन सीनेटर रैंड पॉल और मस्क खुद भी इन चर्चाओं में शामिल हो चुके हैं.

माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर एक यूजर ने लिखा, "अगर एलन मस्क फोर्ट नॉक्स के अंदर जाकर यह जांच सकें कि वहां 4,580 टन सोना सच में है या नहीं, तो अच्छा होगा. आखिरी बार 50 साल पहले 1974 में किसी ने इसे देखा था." इस पर मस्क ने जवाब दिया, "यकीनन इसकी हर साल जांच होती होगी?" तो यूजर ने कहा, "होनी तो चाहिए, लेकिन होती नहीं."

इसके बाद रैंड पॉल ने भी ट्वीट किया, "बिलकुल नहीं. चलो करते हैं!" यानी अब इस रहस्यमयी खजाने की जांच की मांग और तेज हो गई है.

जेम्स बॉन्ड मूवी से चर्चित हुआ था फोर्ट नॉक्स

फोर्ट नॉक्स दुनिया के सबसे सुरक्षित खजानों में से एक माना जाता है. 1964 में आई जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘गोल्डफिंगर’ में इसे दिखाया गया था, जहां एक विलेन अमेरिकी खजाने में सेंध लगाने की साजिश रचता है. फिल्म के बाद फोर्ट नॉक्स को लेकर दुनिया भर में चर्चा शुरू हो गई थी.

पहले भी उठ चुके हैं सवाल

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब अमेरिका के गोल्ड रिजर्व को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इससे पहले रैंड पॉल के पिता, रॉन पॉल, जो टेक्सास से सांसद और तीन बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रह चुके हैं, वो भी इस खजाने पर संदेह जता चुके हैं. 

साल 2011 में ब्लूमबर्ग बिजनेसवीक को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "अमेरिकी सरकार बस यह कह रही है कि खजाना सुरक्षित है, लेकिन किसी को इसे देखने की इजाजत नहीं दी जा रही. पूरी जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है." हालांकि, अमेरिकी ट्रेजरी के इंस्पेक्टर जनरल एरिक थॉर्सन का दावा है कि उन्होंने इस सोने को अपनी आंखों से देखा और गिना है.

कितना सोना है फोर्ट नॉक्स में?

फोर्ट नॉक्स को 1930 के दशक में बनाया गया था. US मिंट के अनुसार, यह कोई प्रोडक्शन फैसिलिटी नहीं, बल्कि अमेरिकी सरकार के सोने का भंडार है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां कुल 147.3 मिलियन औंस (करीब 4,580 टन) सोना जमा है. आज से लगभग 85 साल पहले यानी सन 1941 में यहां अब तक का सबसे ज्यादा 649.6 मिलियन औंस सोना जमा था.

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या एलन मस्क सच में इस रहस्य से पर्दा हटाएंगे या यह मामला सिर्फ अफवाहों तक ही सीमित रहेगा!

Trending news