Inflation: अक्टूबर में खुदरा महंगाई 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.2 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, जबकि खाद्य महंगाई भी 15 महीने के उच्चतम स्तर 10.9 प्रतिशत पर पहुंच गई थी.
Trending Photos
Retail Inflation In India: महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है. सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में खुदरा महंगाई दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.22 प्रतिशत पर आ गई है. इसकी बड़ी वजह मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में आई कमी है. नवंबर में यह 5.48 प्रतिशत थी.
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति नवंबर में 5.48 प्रतिशत और दिसंबर, 2023 में 5.69 प्रतिशत रही थी. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी सीपीआई आंकड़ों के अनुसार, दिसंबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 8.39 प्रतिशत रह गई. नवंबर में यह 9.04 प्रतिशत और दिसंबर, 2023 में 9.53 प्रतिशत थी.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक, दिसंबर, 2024 में सीपीआई (सामान्य) और खाद्य मुद्रास्फीति पिछले चार महीने के निचले स्तर पर आ गई. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले महीने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के लिए अपने मुद्रास्फीति के अनुमान को 4.5 प्रतिशत से बढ़ाकर 4.8 प्रतिशत कर दिया था.
हाउसिंग महंगाई दर में भी आई कमी
केंद्रीय बैंक ने खाद्य कीमतों पर दबाव के कारण अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कुल मुद्रास्फीति के उच्चस्तर पर बने रहने की भी आशंका जतायी थी. उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित कुल मुद्रास्फीति जुलाई-अगस्त के दौरान औसतन 3.6 प्रतिशत से बढ़कर सितंबर में 5.5 प्रतिशत और अक्टूबर, 2024 में 6.2 प्रतिशत रही थी.
रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि साल-दर-साल आधार पर दिसंबर 2024 में हाउसिंग महंगाई दर 2.71 फीसदी रही. जबकि नवंबर 2024 महीने के लिए महंगाई दर 2.87 प्रतिशत थी. हाउसिंग इंडेक्स केवल शहरी क्षेत्र के लिए संकलित किया गया है.
सब्जियों और दालों की कीमत में आई कमी
इसमें कहा गया है कि दिसंबर 2024 के दौरान सब्जियों, दालों, चीनी, अनाज और प्रोडक्ट आदि में महंगाई में गिरावट देखी गई है. हालांकि, हालिया कुछ महीनों से खाद्य महंगाई को कंट्रोल करना रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के प्रमुख चुनौती रही है. दिसंबर में खाद्य महंगाई सालाना 8.39 प्रतिशत बढ़ी, जबकि पिछले महीने में 9.04 प्रतिशत और एक साल पहले की अवधि में 9.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.
भारत की खुदरा महंगाई अक्टूबर में 14 महीने के उच्चतम स्तर 6.2 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, जबकि खाद्य महंगाई 15 महीने के उच्चतम स्तर 10.9 प्रतिशत पर पहुंच गई थी.