SBI FD Rate Hike: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, फायदा सुन लोग बोले- बैंक ने जीता दिल
Advertisement
trendingNow11405573

SBI FD Rate Hike: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, फायदा सुन लोग बोले- बैंक ने जीता दिल

SBI Hikes FD Rates: एसबीआई के इस फैसले से बैंक के 44 करोड़ ग्राहकों को लाभ होने वाला है. आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है. बैंक के इस फैसले का सबसे बड़ा लाभ वरिष्ठ नागरिक सबसे बड़े लाभार्थी हैं. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट्स ( SBI FD Latest Rate).

SBI FD Rate Hike: SBI ने करोड़ों ग्राहकों को दिया अब तक का सबसे बड़ा तोहफा, फायदा सुन लोग बोले- बैंक ने जीता दिल

FD Rate Hike: SBI ने दिवाली से ठीक पहले ग्राहकों को शानदार तोहफा दिया है. देश की सबसे बड़ी बैंक SBI ने ग्राहकों को इस बार बड़ी खुशखबरी दी है. एसबीआई के इस फैसले से बैंक के 44 करोड़ ग्राहकों को लाभ होने वाला है. आपको बता दें कि यह बढ़ोतरी सभी टेन्योर के लिए की गई है. बैंक के इस फैसले का सबसे बड़ा लाभ वरिष्ठ नागरिक सबसे बड़े लाभार्थी हैं. आपको बता दें कि SBI अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को 1% अतिरिक्त FD ब्याज देता है. SBI पेंशनर्स 5 से 10 साल की अवधि के लिए FD पर 7.65% ब्याज ले सकते हैं.

ब्‍याज दरों पर हुई बंपर बढ़ोतरी    

SBI ने अपने एफडी रेट्स (FD Interest Rate Hike) में बढ़ोतरी का ऐलान कर दिया है. बैंक ने सावधि जमा (Fixed Deposit- FD) रेट्स में 80 बेसिस पॉइंट्स की बढ़ोतरी की है. बैंक की तरफ से नई ब्याज दरें दो करोड़ रुपये से कम एफडी पर लागू होंगी और ये बदलाव 22 अक्टूबर, 2022 से लागू होंगी. आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट.

जानिए SBI की नई ब्‍याज दरें

  • 211 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि वाली FD 80 बेसिस पॉइंट्स की वृद्धि करके 5.50% कर दी है.

  • 180 दिनों से 210 दिनों तक परिपक्व होने वाली FD पर 4.65% की दर से ब्याज दे रहा है. 

  • 2 साल से 3 साल से कम के कार्यकाल की एफडी पर ब्याज को 5.65% से बढ़ाकर 6.25% कर दी गई है.

  • 46 दिनों से 179 दिनों के कार्यकाल पर 50 बेसिस पॉइंट्स से बढ़ाकर 4.50% कर दिया गया है.

  • 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के लिए 5.60% से बढ़ाकर 6.10% की गई है.

  • 3 साल से 5 साल से कम के कार्यकाल वाली एफडी पर 6.10% की दर से ब्याज मिलेगा.

  • 5 साल से 10 साल वाली एफडी पर पर 6.10% और 10 साल तक के कार्यकाल 6.10% की दर से ब्याज दे रहा है.

  • 7 दिनों से 45 दिनों के कार्यकाल पर दर 3% पर अपरिवर्तित है.

वरिष्ठ नागरिकों के लिए SBI FD की नई दरें

- वरिष्ठ नागरिक को 5 साल और 10 साल तक के कार्यकाल पर 6.90% की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
- 211 दिनों से 1 वर्ष से कम अवधि के लिए 6 प्रतिशत की पेशकश की गई है.
- 3 साल से 5 साल से कम के कार्यकाल पर 6.60% की दर की पेशकश की जाती है.
- 2 साल से लेकर 3 साल से कम अवधि के लिए FD पर 50 बेसिस पॉइंट की बढ़ोतरी करके 6.15% से 6.75% कर दिया गया है.
- 1 वर्ष से 2 वर्ष से कम के कार्यकाल पर वर्तमान 6.10% से 6.60% कर दिया गया है.
- 46 दिनों से 179 दिनों के कार्यकाल पर 4.5% से 5% कर दिया गया.
- 7 दिनों से 45 दिनों के कार्यकाल पर 3.50% पर अपरिवर्तित रहती है.

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट (SBI ‘Wecare Deposit’)

- एसबीआई अपनी वेकेयर सीनियर सिटीजन टर्म डिपॉजिट स्कीम की वैधता अवधि अगले साल 31 मार्च 2023 तक बढ़ाएगी.
- वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल या उससे ज्यादा की अवधि तक जमा पर 30 बेसिस प्वाइंट का अतिरिक्त प्रीमियम इंट्रेस्ट मिलता है.
- 5 साल से कम के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले 0.50 फीसदी ज्यादा ब्याज मिलेगा.
- 5 साल से ज्यादा के खुदरा टर्म डिपॉजिट पर आम नागरिकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिक 0.80 फीसदी (0.50 +0.30) ज्यादा ब्याज मिलेगा.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर  

Trending news