चंद घंटों में ₹5 लाख करोड़ खाक...ट्रंप की ताजपोशी होते ही सेंसेक्स पर लगा ग्रहण, क्रैश हुआ शेयर बाजार
Advertisement
trendingNow12610718

चंद घंटों में ₹5 लाख करोड़ खाक...ट्रंप की ताजपोशी होते ही सेंसेक्स पर लगा ग्रहण, क्रैश हुआ शेयर बाजार

उधर सोमवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ताजपोशी हुई तो इधर सुबह होते ही शेयर बाजार पर ग्रहण लग गया. शेयर बाजार खुला को हरे निशान के साथ, लेकिन ट्रंप की वापसी उसे कुछ खास रास नहीं आई.

 चंद घंटों में ₹5 लाख करोड़ खाक...ट्रंप की ताजपोशी होते ही सेंसेक्स पर लगा ग्रहण, क्रैश हुआ शेयर बाजार

Share Market Crash: उधर सोमवार को अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की अमेरिकी राष्ट्रपति के तौर पर ताजपोशी हुई तो इधर सुबह होते ही शेयर बाजार पर ग्रहण लग गया. शेयर बाजार खुला को हरे निशान के साथ, लेकिन ट्रंप की वापसी उसे कुछ खास रास नहीं आई. अमेरिका में ट्रंप 2.0 की शुरुआत के साथ ही शेयर बाजार का मिजाज बदल गया और सेंसेक्स और निफ्टी दोनों क्रैश हो गए.

बिखर गया भारती शेयर बाजार  

ट्रंप की वापसी के साथ ही बाजार का जोश ठंडा हो गया और सेंसेक्स-निफ़्टी क्रैश हो गए. मंगलवार को  सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा लुढ़क गया तो वहीं निफ़्टी  170 अंक गिर गया. सेंसेक्स 77,141 पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी  23,150 से नीचे गिर गया.  शेयर बाजार में आई इस गिरावट से बीएसई लिस्टेड सभी कंपनियों का मार्केट कैप 5.21 लाख करोड़ रुपये घटकर 426.38 लाख करोड़ रह गया. यानी कुछ ही घंटों में निवेशकों को 5 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो गया है. 

ट्रंप के ताबड़तोड़ फैसलों का असर 

अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के शपथ लेने के साथ ही ताबड़तोड़ फैसले लेने शुरु कर दिए हैं. बाजार जानकारों के मुताबिक ट्रंप 2.0 ने अपने संभावित आर्थिक फैसलों पर ज्यादा स्पष्टता के बिना शुरुआत की है. वहीं ट्रंप ने आने के साथ ही पड़ोसी देशों पर हायर ट्रेड टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. अमेरिकी राष्ट्रपति की गद्दी संभालते ही डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की, जिसकी वजह से निवेशक सर्तक हो गए. विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से बाजार क्रैश हो गया.   

शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार  

 भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को सपाट हुई. बाजार के बड़े सूचकांकों में मिलाजुला कारोबार हो रहा है. सुबह 9:33 पर सेंसेक्स 116 अंक या 0.19 प्रतिशत गिरकर 76,957 और निफ्टी 18 अंक अंक या 0.08 प्रतिशथ बढ़कर 23,363 पर था. बाजार के सपाट होने की वजह अमेरिका नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से तत्काल प्रभाव से ट्रेड टैरिफ को न लागू करने को माना जा रहा है. बाजार के जानकारों का कहना है कि ट्रेड टैरिफ में देरी करने से डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड दोनों गिरेंगी. लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी मिलाजुला कारोबार हो रहा है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 154 अंक या 0.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 54,952 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 7 अंक या 0.02 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,868 पर बना हुआ है.

आज के टॉप गेनर्स और लूजर्स  

सेंसेक्स पैक में अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, आईटीसी, सन फार्मा, एलएंडटी, इन्फोसिस, टाटा स्टील, नेस्ले, एशियन पेंट्स, एचडीएफसी बैंक और टीसीएस टॉप गेनर्स हैं. जोमैटो, कोटक महिंद्रा, एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल टॉप लूजर्स हैं 

Trending news