Infosys Share Price: नारायण मूर्ति (NRN) के पास इन्फोसिस में 0.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि उनकी पत्नी सुधा एन मूर्ति के पास कंपनी में 0.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
Trending Photos
NR Narayana Murthy Net Worth: देश के बड़े बिजनेसमैन और इंफोसिस के को-फाउंडर और सीईओ नारायण मूर्ति और उनके परिवार को तगड़ा झटका लगा है. गुरुवार को इन्फोसिस के शेयरों में लगभग 6 प्रतिशत की गिरावट आई है. इससे न केवल अन्य आईटी कंपनियों को झटका लगा, बल्कि मूर्ति परिवार की संपत्ति को भी भारी नुकसान हुआ.
नारायण मूर्ति (NRN) के पास इन्फोसिस में 0.40 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि उनकी पत्नी सुधा एन मूर्ति के पास कंपनी में 0.92 प्रतिशत हिस्सेदारी है. वहीं, उनके बेटे रोहन मूर्ति और बेटी अक्षता मूर्ति के पास क्रमशः 1.62 प्रतिशत और 1.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसके अलावा पोते एकाग्र रोहन मूर्ति के पास भी इंफोसिस में 0.04 फीसदी की हिस्सेदारी है.
1800 करोड़ से ज्यादा का हुआ नुकसान
इस तरह मूर्ति परिवार के पांच सदस्यों के पास इन्फोसिस में कुल 4.02 प्रतिशत हिस्सेदारी है. आज शेयर में गिरावट के बाद इसकी कीमत लगभग 30,300 करोड़ रुपये रह गई. जबकि गुरुवार को यह 32,152 करोड़ रुपये थी. यानी एक दिन में उनकी संपत्ति में 1850 करोड़ रुपये की कमी आई है.
इन्फोसिस के शेयर में यह गिरावट तब आई है जब कंपनी के तीसरी तिमाही के नतीजे कई मोर्चों पर उम्मीद से बेहतर रहे. एक्सपर्ट का कहना है कि इन्फोसिस के मुख्य आंकड़े मजबूत थे. राजस्व में तिमाही आधार पर 1.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो उम्मीद से अधिक थी. हालांकि, इसके अंतर्निहित आधार उतने मजबूत नहीं थे.
तीसरी तिमाही में साल-दर-साल बेहतर प्रदर्शन और राजस्व अनुमान के बावजूद, इन्फोसिस के शेयरों में गिरावट की बड़ी वजह चौथी तिमाही में संभावित स्लो-डाउन माना जा रहा है. एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने तीसरी तिमाही के प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-27 के लिए प्रति शेयर आय (EPS) में 1% से भी कम का बदलाव किया है.
शेयर बाजार लाल निशान में बंद
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार के कारोबारी सत्र में बड़ी बिकवाली देखने को मिली. बाजार के सभी बड़े सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 423.49 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,619.33 और निफ्टी 108.60 अंक या 0.47 प्रतिशत फिसलकर 23,203.20 पर था.
सेंसेक्स में जोमैटो, नेस्ले इंडिया, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड, टाटा स्टील, एलएंडटी, आईटीसी, सनफार्मा, टाइटन, अदाणी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, मारुति सुजुकी और एनटीपीसी टॉप गेनर्स थे. वहीं, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एमएंडएम, आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस और टेक महिंद्रा टॉप लूजर्स थे.