Stock Market News: बीते सप्ताह 9 कंपनियों का एमकैप 97,463.46 करोड़ रुपये बढ़ा है. इस हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ है.
Trending Photos
Stock Market Update: शेयर मार्केट (Share Marekt) में हर दिन उतार-चढ़ाव जारी है. इस हफ्ते बाजार में 10 में से 9 कंपनियों के मार्केट कैप बढ़ गया है. बीते सप्ताह 9 कंपनियों का एमकैप 97,463.46 करोड़ रुपये बढ़ा है. इस हफ्ते सबसे ज्यादा फायदा रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) को हुआ है. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 580.98 अंक या 0.91 फीसदी फायदे में रहा है. सप्ताह के दौरान बजाज फाइनेंस को छोड़कर शीर्ष 10 में अन्य कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में उछाल आया.
सप्ताह रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 36,399.36 करोड़ रुपये के उछाल के साथ 15,68,995.24 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
SBI को हुआ फायदा
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की बाजार हैसियत 15,305.71 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,15,976.44 करोड़ रुपये रही. ICICI Bank का मार्केट कैप 14,749.52 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 6,54,042.46 करोड़ रुपये पर और HDFC Bank का 11,657.11 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 11,25,842.89 करोड़ रुपये रहा है.
किन कंपनियों का बढ़ा मार्केट कैप
इसी तरह भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 9,352.15 करोड़ रुपये बढ़कर 5,23,087.22 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. हिंदुस्तान यूनिलीवर का मार्केट कैप 6,320.4 करोड़ रुपये के लाभ से 5,89,418.46 करोड़ रुपये रहा. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 3,507.08 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 5,76,529.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गया.
Tata की बढ़ी बाजार हैसियत
टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की बाजार हैसियत 109.77 करोड़ रुपये बढ़कर 12,26,093.23 करोड़ रुपये पर और आईटीसी की 62.36 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,40,699.70 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.
बजाज फाइनेंस का गिरा मार्केट कैप
इस रुख के उलट बजाज फाइनेंस का बाजार मूल्यांकन 5,210.91 करोड़ रुपये घटकर 4,49,604.04 करोड़ रुपये रह गया.
टॉप पर रही रिलायंस
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, आईटीसी, भारती एयरटेल, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा.
इनपुट - भाषा एजेंसी