Budget 2025: बजट से पहले इस शेयर में लगा दें पैसा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा- डबल होगा पैसा
Advertisement
trendingNow12625191

Budget 2025: बजट से पहले इस शेयर में लगा दें पैसा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा- डबल होगा पैसा

Share Market: अनिल सिंघवी ने शेयर के लि‍ए तीन टारगेट, पहला 500 रुपये, दूसरा 600 रुपये और तीसरा 725 रुपये बताएं हैं. ये टारगेट मौजूदा स्‍तर से करीब दोगुने हैं. उन्होंने कहा कि हर 10% की गिरावट पर एसआईपी (SIP) करते रहना चाहिए. 

Budget 2025: बजट से पहले इस शेयर में लगा दें पैसा, मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा- डबल होगा पैसा

Stocks to BUY: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चल रहा है. कई शेयरों की कीमत उनके र‍िकॉर्ड हाई लेवल से कम से कम 30-40% तक गिर गई है. कमजोर सेंटीमेंट के बीच 1 फरवरी को मोदी सरकार फाइनेंश‍िलय ईयर 2026 के लिए बजट पेश करेगी. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने इस बजट में सस्ते शेयर के तौर पर बैटरी बनाने वाली देश की बड़ी कंपनी Exide Industries का स्‍टॉक खरीदने की सलाह दी है. उनके अनुसार अगले एक से तीन साल के ल‍िए इस स्टॉक में निवेश करना चाहिए. यह शेयर इस लेवल से दोगुने तक जा सकता है. इसके अलावा हर 10% की गिरावट पर SIP करने की सलाह दी है. इसका मतलब यह है क‍ि जब भी शेयर की कीमत 10% गिरे तो उसमें निवेश करना चाहिए.

अनिल सिंघवी ने शेयर के तीन टारगेट बताए

Exide Industries के शेयर का भाव करीब 360 रुपये के आसपास चल रहा है. अनिल सिंघवी ने इसके लिए तीन टारगेट बताए हैं: पहला 500 रुपये, दूसरा 600 रुपये और तीसरा 725 रुपये. ये सभी टारगेट मौजूदा स्‍तर से करीब दोगुने हैं. उन्होंने यह भी कहा कि हर 10% की गिरावट पर एसआईपी (SIP) करते रहना चाहिए, यानी जब भी शेयर की कीमत 10% गिरे तो उसमें और शेयर खरीदने चाहिए. शेयर ने जून 2024 में 620 रुपये का 52 हफ्ते का हाई लेवल छुआ था और इसका सबसे निचला लेवल 290 रुपये था.

जनवरी के महीने में 336 के लो पर पहुंचा शेयर
जनवरी के महीने में शेयर ने 336 रुपये का लो लेवल छुआ था. अपने र‍िकॉर्ड हाई लेवल से यह शेयर 45% से ज्‍यादा टूट चुका है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का कहना है क‍ि मौजूदा जिन शेयरों में अच्छी गिरावट हुई है और उनकी आने वाले समय में ग्रोथ की संभावना अच्छी है. न‍िवेशकों को ऐसे शेयर अपने पोर्टफोलियो में जरूर शामिल करने चाहिए. Exide Industries का दिसंबर तिमाही का नतीजा उम्मीद से अच्छा रहा. कंपनी की 2-व्हीलर और 4-व्हीलर की बिक्री में अच्छी बढ़ोतरी हुई है, जो कि आने वाले समय के ल‍िए अच्छा संकेत है.

इलेक्ट्रिक गाड़ियों के ल‍िए बैटरी बना रही कंपनी
कंपनी मैनेजमेंट का कहना है कि आगे भी स्थिति अच्छी रहेगी. Exide Industries इलेक्ट्रिक गाड़ियों के लिए भी बैटरी बनाने जा रही है. इसी तिमाही में उनका लीथियम-आयन सेल बनाने का प्लांट शुरू हो जाएगा, जिससे उनकी ग्रोथ और बढ़ेगी. कंपनी ने Hyundai और KIA के साथ करार किया है और आने वाले समय में ऐसे और भी समझौते हो सकते हैं. लेड की कीमत कम हो रही है, जिससे कच्चे माल की लागत घटेगी और इससे कंपनी के मुनाफे में भी सुधार आएगा.

आपको बता दें Exide Industries 70 साल से ज्‍यादा पुराना ब्रांड है. यह देश की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनियों में से एक है. यह कंपनी मुख्य रूप से लेड एसिड बैटरी की ड‍िजाइन, मैन्युफैक्चरिंग, मार्केट‍िंग और सेल्‍स का काम करती है. यह कंपनी ऑटोमोबाइल, पावर, टेलीकॉम, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्ट्स, UPS सिस्टम, रेलवे, माइनिंग और डिफ़ेंस जैसे कई अलग-अलग सेक्‍टर को अपनी सर्व‍िस देती है. कंपनी की बैटर‍ियों का 63 देशों में एक्सपोर्ट होता है. 

Trending news