Top 20 Cities List: क्या आप जानते हैं कि दुनिया के ऐसे कौन से शहर हैं, जहां पर सबसे ज्यादा करोड़पति रहते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इस लिस्ट के बारे में बताएंगे.
Trending Photos
Millionaires Cities In World: दुनियाभर में करोड़पतियों की लिस्ट कई बार जारी की जाती है, लेकिन आज हम आपको बताएंगे कि किस शहर में सबसे ज्यादा करोड़पति रहते हैं... क्या आप जानते हैं कि दुनिया के ऐसे कौन से शहर हैं, जहां पर सबसे ज्यादा करोड़पति रहते हैं? अगर नहीं तो आज हम आपको इस लिस्ट के बारे में बताएंगे.
अमेरिका के शहर हैं टॉप पर
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) ने हेनले एंड पार्टनर्स ग्रुप के हवाले से एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इस बारे में जानकारी दी गई है. दुनिया में सबसे ज्यादा करोड़पति लोगों अमेरिका के शहरों में रहते हैं. इस लिस्ट में अमेरिका के कुछ शहर टॉप पर हैं. बता दें टॉप-10 की लिस्ट में 5 शहर अमेरिका के ही हैं, जहां पर सबसे ज्यादा करोड़पति लोग रहते हैं.
1 मिलियन डॉलर से ज्यादा है संपत्ति
हेनले एंड पार्टनर्स ग्रुप (Henley & Partners Group) की एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक,इसके अलावा न्यूयॉर्क भी अमीरों की लिस्ट में लिस्ट में टॉप पर है. आपको बता दें इस लिस्ट में वह करोड़पति शामिल हैं जिनकी संपत्ति 1 मिलियन डॉलर या फिर इससे ज्यादा है.
पहले नंबर पर है न्यूयॉर्क
इस लिस्ट में नंबर 1 पर अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर शामिल हैं. इस शहर में 3.45 लाख करोड़पति (Millionaires) लोग रहते हैं. इस शहर में 59 अरबपति (Billionaires) भी रहते हैं. इसके अलावा 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले अमीरों की संख्या 737 है.
दूसरे नंबर पर है टोक्यो
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर जापान की राजधानी टोक्यो है. टोक्यो की बात करें तो यहां पर 3.04 लाख करोड़पति और 12 अरबपति रहते हैं. वहीं, इस शहर में 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा संपत्ति वाले अमीरों की संख्या 263 है.
तीसरे नंबर पर है सैन फ्रैंसिस्को
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर अमेरिकी का ही शहर सैन फ्रैंसिस्को (San Frasisco) है. यहां पर करीब 2.76 लाख करोड़पति और 62 अरबपति रहते हैं. वहीं, यहां पर 10 करोड़ डॉलर से ज्यादा की संपत्ति वालों की संख्या 623 है.
आगे कौन-कौन है लिस्ट में शामिल?
इसके अलावा लिस्ट में चौथे स्थान पर ब्रिटेन की राजधानी लंदन (London), पांचवे स्थान पर सिंगापुर (Singapore), छठे नंबर पर लॉस एंजिल्स, सातवें पर शिकागो, आठवें पर ह्यूस्टन, नौंवे स्थान पर बीजिंग और दसवें पायदान पर शंघाई है.
भारत टॉप-20 की लिस्ट से भी बाहर
अगर इस लिस्ट में भारत की बात करें तो इंडिया का नंबर टॉप-20 में भी शामिल नहीं है. दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में भारतीय उद्योगपतियों गौतम अडानी और मुकेश अंबानी का नाम भले ही शामिल हैं, लेकिन शहरों की लिस्ट में भारत 20वें स्थान से भी बाहर है. हुरुन ग्लोबल रिच लिस्ट 2022 के मुताबिक मुंबई में देश के सबसे ज्यादा 72 अरबपति रहते हैं. देश की राजधानी दिल्ली में 51 अरबपतियों के घर हैं, जबकि 28 अरबपतियों के घर के साथ बेंगलुरु तीसरे स्थान पर है.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर