UP Liquor Price: यूपी में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका, महंगे हो गए शराब और बीयर के दाम; जानें क्या हुई नई कीमतें
Advertisement
trendingNow11635894

UP Liquor Price: यूपी में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका, महंगे हो गए शराब और बीयर के दाम; जानें क्या हुई नई कीमतें

Liquor Price in UP: यूपी में बीयर और शराब के शौकीनों को अब इसका टेस्ट चखना महंगा हो गया है. योगी सरकार ने नई आबकारी नीति पर अमल करते हुए दोनों के दाम में भारी बढ़ोतरी कर दी है. 

UP Liquor Price: यूपी में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका, महंगे हो गए शराब और बीयर के दाम; जानें क्या हुई नई कीमतें

UP Liquor Price Hiked: यूपी में शराब के शौकीनों को बड़ा झटका लगा है. सरकार की ओर से घोषित नई आबकारी नीति में इस 1 अप्रैल से बीयर समेत अंग्रेजी-देसी शराब के दाम में 10 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी गई है. इस फैसले के साथ ही अब शराब और बीयर के सभी ब्रांड्स के दामों वृद्धि हो गई है. बीयर के दाम जहां 5-7 रुपये बढ़े हैं. वहीं देसी शराब के पव्ले पर 5 रुपये और अंग्रेजी शराब के ब्रांड्स पर 10 रुपये तक कीमत बढ़ाई गई है. 

45 हजार करोड़ रुपये टारगेट तय

जानकारी के मुताबिक योगी सरकार की ओर से बनाई गई नई आबकारी नीति को इस साल जनवरी में कैबिनेट से मंजूरी मिल गई थी. इस नीति में आबकारी विभाग का राजस्व लक्ष्य बढ़ाने का प्लान तय किया गया है. इसी नीति पर चलते हुए सरकार ने अब वित्त वर्ष 2023-24 में आबकारी विभाग के लिए 45 हजार करोड़ रुपये के टैक्स कलेक्शन का टारगेट सेट किया है. 

10 प्रतिशत ज्यादा शराब बेचनी होगी

अधिकारियों के अनुसार नई आबकारी नीति में प्रावधान किया गया है कि शराब का सरकारी ठेका चलाने वाले सभी दुकानदारों को इस बार पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में शराब की 10 प्रतिशत ज्यादा बिक्री (UP Liquor Price Latest) करनी होगी. इसके साथ ही नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ नगर निगम के 5 किमी के दायरे में पड़ने वाले क्लब्स और होटल में भी लाइसेंस फीस बढ़ा दी गई है. 

अब देर रात तक खोल सकेंगे शराब की दुकान

योगी सरकार ने नई आबकारी नीति में माडल शॉप पर शराब (UP Liquor Price Latest) पीने की फीस दो लाख रुपये से बढ़ाकर अब तीन लाख रुपये निर्धारित कर दी है. इसके साथ विशेष मौकों पर सरकार से अनुमति लेकर देर रात तक दुकानें खोलने की प्रमीशन देने का भी प्रावधान किया गया है. आबकारी अधिकारियों के मुताबिक सरकार के ये प्रावधान तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं. 

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news