Weekly Gold Price: इस हफ्ते भी गोल्ड की प्राइज में गिरावट आई है. इस सप्ताह 58 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक सोने की कीमत है. यहां जानिए कि आने वाले दिनों में सोने के दाम में इजाफा होगा या नहीं...
Trending Photos
Gold Price: पिछले कुछ समय से लगातार सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा सकती है. इस सप्ताह भी सोने की कीमतों(Gold Rate) में कमी आई है. गोल्ड की प्राइज (Gold Price) अब 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गई हैं. इस हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को यह 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. जबकि, लास्ट वीक के आखिरी कारोबारी दिन यह 59,492 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुई थीं.
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक इस पूरे सप्ताह गोल्ड की कीमतों में गिरावट देखने को मिली.यहां जानिए इस सप्ताह के कारोबारी दिनों में सोने के रेट क्या रहे...
सोमवार - सोने के दाम 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुए थे.
मंगलवार - गोल्ड की कीमतें 59,380 रुपये पर बंद हुईं.
बुधवार - कीमतें 58,859 रुपये पर क्लोज हुई थीं
गुरुवार - सोने का भाव 58,670 रहा.
शुक्रवार - कीमतें 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुईं.
वहीं, पिछले हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने का भाव कीमतें 59,492 रुपये पर बंद हुआ था और इस हफ्ते सोने के दामों में 1,112 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखने को मिली. इस सप्ताह के पहले दिन यानी सोमवार को गोल्ड की प्राइज में उछाल देखने को मिला, जो 59,370 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से बिका. वहीं, शुक्रवार को इसके दामों में कमी आई और यह 58,380 रुपये प्रति 10 ग्राम रहीं.
24 कैरेट गोल्ड की कीमतें
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक शुद्ध सोना यानी कि 24 कैरेट सोने की कीमत 23 जून 2023 को 58,395 रुपये रही. जबकि, 22 कैरेट गोल्ड के दाम 58,161 रुपये थे. आपको बता दें कि सभी तरह के गोल्ड के रेट की गणना बिना टैक्स हुई है. सोना खरीदने पर जीएसटी चार्जेस का भुगतान अलग से करना पड़ता है. अगर आप सोने के आभूषण बनवाते हैं तो उसके मेकिंग चार्ज भी अलग देना पड़ता है.
जानिए सोने की कीमतों में नरमी की वजह
एक्सपर्ट्स की माने तो गर्मी के दिनों को परंपरागत रूप से सोने की कीमतों के लिए एक कमजोर माना जाता है.ऐसे में इस समय गोल्ड के दामों में अन्य दिनों की तुलना में कुछ नरमी देखी जा सकती है. इस हफ्ते कीमतों की चमक फीकी पड़ गई. ऐसे मे अगर आप सोने की खरीददारी करने का मन बना रहे हैं तो इस सप्ताह सोना खरीदकर बढ़िया प्रॉफिट कमा सकते हैं.