Gold Reserve: वैश्विक चिंताओं और आर्थिक उठापटक के बीच सोना को सबसे बेहतर निवेश माना जाता है. लेकिन क्या आपको पता है किस देश के पास सबसे ज्यादा सोना है?
Trending Photos
Country Wise Gold Reserve: घरेलू मांग और वैश्विक बाजार में मजबूती के कारण सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं. इस साल की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में 7% की बढ़ोतरी हुई है. दुनियाभर के देश अर्थव्यवस्था की अनिश्चितताओं के कारण सोने का भंडारण बढ़ा रहे हैं. अमेरिका, जर्मनी और चीन जैसे देशों के पास विशाल भंडार हैं.
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया के कुछ चुनिंदा देश सबसे ज्यादा सोने के भंडार के साथ टॉप पर बने हुए हैं. इनमें अमेरिका सबसे आगे है. आइए जानते हैं किस देश के पास सबसे ज्यादा सोने का भंडार हैंऔर भारत की रैंकिग क्या है.
दुनिया के टॉप 8 गोल्ड रिजर्व वाले देश
1. अमेरिका- 609,527.85 टन (वैल्यू- 8.133 अरब डॉलर)
अमेरिका के पास दुनिया का सबसे बड़ा गोल्ड रिजर्व है, जिसका वजन 609,527.85 टन और कुल मूल्य $8.133 बिलियन है. इस सोने का बड़ा हिस्सा फोर्ट नॉक्स और देशभर की विभिन्न तिजोरियों में सुरक्षित रखा गया है, जो अमेरिका की आर्थिक ताकत को दर्शाता है.
2. जर्मनी- 251,166.13 टन (वैल्यू- 3.351 अरब डॉलर)
जर्मनी दुनिया में दूसरे नंबर पर आता है, जिसके पास 251,166.13 टन सोना है, जिसकी कुल कीमत $3.351 बिलियन है. जर्मनी का ज्यादातर सोना फ्रैंकफर्ट के बुंडेसबैंक और अन्य विदेशी स्थानों की तिजोरियों में जमा है.
3. इटली– 183,742 टन ( वैल्यू- 2.451 अरब डॉलर)
इटली के पास 183,742 टन सोने का भंडार है, जिसकी कुल कीमत $2.451 बिलियन है. यह सोना मुख्य रूप से इटली के केंद्रीय बैंक (बैंक ऑफ इटली) में सुरक्षित रखा गया है, जो देश की वित्तीय स्थिरता को दर्शाता है.
4. फ्रांस – 182,628.35 टन (2.436 अरब डॉलर)
फ्रांस के पास 182,628.35 टन सोना है, जिसकी कुल कीमत $2.436 बिलियन है. इस रिजर्व का प्रबंधन बैंक ऑफ फ्रांस (Banque de France) करता है और यह देश की मौद्रिक नीति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
5. रूस – $2.335 बिलियन
रूस के पास $2.335 बिलियन मूल्य का गोल्ड रिजर्व है. हालांकि, इसका कुल भंडार शीर्ष देशों की तुलना में कम है, लेकिन रूसी सेंट्रल बैंक लगातार अपने सोने के भंडार को बढ़ा रहा है ताकि विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाई जा सके.
6. चीन- गोल्ड रिजर्व वैल्यू- 2.264 अरब डॉलर
चीन के पास 169,689.52 टन रिजर्व सोना है, जिसकी कुल कीमत $2.264 अरब डॉलर है. दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में शामिल चीन लगातार अपनी मुद्रा को मजबूत करने और वित्तीय जोखिमों से बचाव के लिए अपने सोने के भंडार को बढ़ा रहा है.
7. जापान- गोल्ड रिजर्व वैल्यू: 845.97 मिलियन डॉलर
जापान के पास 63,397.87 टन सोने का भंडार है, जिसकी कुल कीमत $845.97 मिलियन है. इस भंडार का प्रबंधन बैंक ऑफ जापान द्वारा किया जाता है और यह देश की आर्थिक स्थिरता में अहम भूमिका निभाता है.
8. भारत- गोल्ड रिजर्व वैल्यू: 840.76 मिलियन डॉलर
भारत के पास 63,007.20 टन सोने का भंडार है, जिसकी कुल कीमत $840.76 मिलियन है. सोने के प्रति भारत का जुड़ाव बहुत गहरा है और देश अपनी आर्थिक सुरक्षा को मजबूत बनाए रखने के लिए पर्याप्त गोल्ड रिजर्व रखता है.