Post Office: आपको चाहिए कैश... तो घर बैठे आएगा पैसा, बस आपके पास होना चाहिए आधार एटीएम
Advertisement
trendingNow12196317

Post Office: आपको चाहिए कैश... तो घर बैठे आएगा पैसा, बस आपके पास होना चाहिए आधार एटीएम

Aadhaar ATM: इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) अब आपके घर तक कैश पहुंचाएगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) की ऑनलाइन आधार एटीएम सुविधा का इस्तेमाल करके घर बैठे ही नकदी पा सकते हैं. 

 

Post Office: आपको चाहिए कैश... तो घर बैठे आएगा पैसा, बस आपके पास होना चाहिए आधार एटीएम

Aadhaar ATM Facility: क्या आपको भी कैश की जरूरत है... और आपके पास में बैंक या फिर एटीएम जाने का समय नहीं है तो अब आप बिल्कुल भी टेंशन न लें. अब आपको घर बैठे ही कैश मिल जाएगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) अब आपके घर तक कैश पहुंचाएगा. इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) की ऑनलाइन आधार एटीएम सुविधा का इस्तेमाल करके घर बैठे ही नकदी पा सकते हैं. 

इंडिया पोस्ट ने किया ट्वीट

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि अगर आपको तत्काल पैसों की ज़रूरत है, लेकिन बैंक जाने का समय नहीं है? काई बात नहीं! अब आप आईपीपीबी आधार एटीएम (एईपीएस) सेवा के साथ, अपने घर से आराम से पैसा निकालें. आपका डाकिया अब आपके द्वार पर पैसा निकालने में आपकी मदद करेगा. अभी लाभ उठाएं!

आधार से लिंक होना चाहिए बैंक खाता

 आधार इनेबिल पेमेंट सिसमटम के जरिए आप कैश निकाल सकते हैं. आप अपने बायोमैट्रिक का इस्तेमाल करके आप कैश मंगा सकते हैं. इसके साथ ही यह पेमेंट आपके आधार लिंक खाते से अपने आप कट जाएगा. इस सुविधा का इस्तेमाल करने के लिए आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक होना जरूरी है. ग्राहक एटीएम या बैंक में जाए बिना एईपीएस (AEPS) का इस्तेमाल करके छोटी राशि निकाल सकते हैं, जिससे समय की बचत होती है. 

IPPB के FAQs के मुताबिक, आधार इनेबिल पेमेंट सिस्टम वह सुविधा है, जिसमें बैंक ग्राहक आधार का प्रूफ की तरह इस्तेमाल करके आधार इनेबल बैंक अकाउंट यूज करसकते हैं. इसके अलावा आप बैंक से जुड़ी कुछ सुविधाओं का फायदा घर बैठे ही ले सकते हैं. 

आधार एटीएम के तहत ग्राहकों को कई सुविधाएं मिल रही हैं-

>> कैश विड्रॉल करना
>> कैश डिपॉजिट करना
>> बैलेंस चेक करना
>> मिनि स्टेटमेंट निकालना

AEPS के लिए क्या है जरूरी?
 
>> आपका बैंक पार्टिसिपेंट AEPS के साथ एक बैंक अकाउंट होना चाहिए.
>> इसके साथ ही आपका आधार दूसरे बैंक खाते के साथ लिंक होना चाहिए. 
>> आपका ट्रांजेक्शन सिर्फ तब ही पूरा होगा जब आप बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन प्रोसेस को पूरा करेंगे. 

 

Trending news