Zomato Profit: पिछले एक साल में Zomato ने जबरदस्त वापसी की है. कंपनी का प्रॉफिट कई गुना बढ़कर 253 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है. इसके बाद कंपनी के शेयर में भी जबरदस्त तेजी देखी जा रही है.
Trending Photos
Zomato Q1 Result: शेयर बाजार में शुक्रवार को भले ही गिरावट देखी जा रही है. लेकिन फूड डिलीवरी करने वाले ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जोमैटो (Zomato Ltd) के शेयर में तेजी देखी जा रही है. शुक्रवार के कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में करीब 13 प्रतिशत की तेजी देखी गई और यह चढ़कर 264 रुपये के पार पहुंच गया. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर 278.45 रुपये के हाई लेवल तक गया. इस तेजी के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप चढ़कर 2,33,297 करोड़ रुपये हो गई.
कंपनी को 253 करोड़ रुपये का प्रॉफिट
कंपनी के शेयर में तेजी का कारण अप्रैल-जून तिमाही में उसका नेट प्रॉफिट कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये होना बताया जा रहा है. इस बारे में खबर आने के बाद कंपनी का शेयर लगातार चढ़ रहा है. कंपनी के शेयर में यह तेजी एनएसई और बीएसई दोनों पर ही देखी जा रही है. कारोबार के दौरान एक समय एनएसई (NSE) और बीएसई (BSE) पर जोमैटो का शेयर 19 प्रतिशत तक चढ़कर (52 सप्ताह के हाई लेवल 278.70 रुपये और 278.45 रुपये पर पहुंच गया था.
पिछले साल हुआ था दो करोड़ का फायदा
जोमैटो ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया, उसका चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ कई गुना होकर 253 करोड़ रुपये रहा है. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ सिर्फ दो करोड़ रुपये था. चालू वित्त वर्ष की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में उसकी परिचालन आय 74 प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 4,206 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वर्ष अप्रैल-जून में 2,416 करोड़ रुपये थी. समीक्षाधीन तिमाही में कुल व्यय बढ़कर 4,203 करोड़ रुपये हो गया.
शेयर का हाल
2 अगस्त 2023 को जोमैटो का शेयर 85 रुपये पर कारोबार कर रहा था. उसके बाद से शेयर में लगातार तेजी का सिलसिला देखा जा रहा है. एक साल में यह शेयर 300 प्रतिशत से ज्यादा चढ़कर शुक्रवार के कारोबारी सत्र में 278.45 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचा है. हालांकि शुक्रवार के कारोबारी सत्र में ऊपर जाने के बाद शेयर थोड़ा नीचे आया और दोपहर के समय 262.80 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है. शेयर का 52 हफ्ते का लो लेवल 80.99 रुपये है.
एक लाख के बन गए तीन लाख
एक साल पहले जिस निवेशक ने जोमैटो के शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया होगा, उसे उस समय एक लाख रुपये में 1,176 यूनिट मिली होंगी. अब जब शेयर करीब 263 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है तो 1176 यूनिट का प्राइस बढ़कर 3 लाख 9 हजार रुपये हो गया है. इस तरह पिछले एक साल में 300 प्रतिशत से भी ज्यादा की तेजी आई है और एक लाख का निवेश बढ़कर तीन लाख रुपये पर पहुंच गया है.
(जी न्यू किसी भी प्रकार के निवेश की सलाह नहीं देता. शेयर बाजार में इनवेस्टमेंट करना जोखिम से भी जुड़ा हुआ है. किसी भी तरह का निवेश करने से पहले अपने एडवाइज से संपर्क करें.)