AP TET Hall Ticket 2024: आंध्र प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने APTET जुलाई 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 3 से 20 अक्टूबर तक आयोजित होगी.
Trending Photos
Andhra Pradesh TET Hall Tickets Out: आंध्र प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग ने रविवार को APTET जुलाई 2024 के एडमिट कार्ड जारी किए. जिन उम्मीदवारों ने आंध्र प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे एपी टीईटी हॉल टिकट 2024 को aptet.apcfss.in के जरिए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एपी टीईटी हॉल टिकट 2024 तक पहुंचने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर अपनी आईडी और बर्थ डेट जैसे क्रेडेंशियल डिटेल दर्ज करना होगा. परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को एपी टीईटी हॉल टिकट 2024 के साथ ही वैलिड फोटो आईडी भी लाना होगा, वरना उन्हें परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी.
AP TET 2024 एग्जाम शेड्यूल
शेड्यूल के मुताबिक एपी टीईटी परीक्षा 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी, पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि, दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. परीक्षा का रिजल्ट 2 नवंबर 2024 को घोषित किया जाएगा.
ऐसे डाउनलोड करें हॉल टिकट
एपी स्कूल शिक्षा विभाग की वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं.
होमपेज पर "हॉल टिकट" लिंक पर क्लिक करें.
अब आईडी, जन्म तिथि आदि दर्ज करके लॉग इन करें.
अपना प्रवेश पत्र चेक करके इसे सेव करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए हॉल टिकट का प्रिंटआउट निकाल लें.
एपी टीईटी 2024 परीक्षा पैटर्न
एपी टीईटी 2024 परीक्षा 2 घंटे और 30 मिनट तक चलेगी और इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. पेपर 1 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन सेक्शन कवर किए जाएंगे है. वहीं, पेपर 2 में बाल विकास और शिक्षाशास्त्र, भाषा 1, अंग्रेजी और चुने हुए स्ट्रीम से संबंधित सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे. पहले तीन सेक्शन में 30- 30 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जबकि लास्ट सेक्शन में 60 प्रश्न होंगे.
एपीटीईटी परीक्षा राज्य सरकार के कक्षा 1-8 के स्कूलों, ग्रामीण और शहरी स्थानीय निकायों, एपी मॉडल स्कूलों, कल्याण और समाज स्कूलों, निजी सहायता प्राप्त स्कूलों और आंध्र प्रदेश के नियंत्रण वाले निजी गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों समेत सभी प्रबंधन के तहत स्कूलों में शिक्षक बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है.