Study Abroad: मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी ने भाीरतीय छात्रों के लिए एमए स्क्रीनराइटिंग में आवेदन प्रक्रिया शुरू की है. इसकी ट्यूशन फीस लगभग 29,80,991.22 रुपये है. मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप भी दे रही है.
Trending Photos
Admission in University of Manchester: मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी ने साल 2024 के एकेडमिक सेशन के लिए एमए स्क्रीनराइटिंग में भारतीय छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. अगर आप क्रिएटिव राइटिंग में माहिर हैं और जबरदस्त इमैजिनेशन करते हैं तो आप एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
कोर्स के दौरान छात्रों को इस इंडस्ट्री के दिग्गज टिम प्राइस और जोनाथन होरिगन से सीखने का मौका मिलेगा. छात्रों को जहां एक तरफ अपनी स्टोरी को गढने की कला सीखने को मिलेगा, वहीं, दूसरी और फिल्म व टीवी जगत में इस्तेमाल होने वाले तकनीक के बारे में भी बताया जाएगा.
ये एक साल का प्रोग्राम होगा और ऑनर्स में डिग्री करने वाले या फाइनल ईयर के छात्र इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. हालांकि कोई ऐसा छात्र है, जिसका पोर्टफोलियो और राइटिंग सैम्पल जबरदस्त है तो वह न्यूनतम एकेडमिक क्राइटेरिया की शर्ते पूरा किए बिना भी एडमिशन पा सकता है.
मैनचेस्टर विश्वविद्यालय में एडमिशन के लिए क्या चाहिए :
भारतीय छात्रों को अपना क्रिएटिव स्किल दिखाना होगा और अपने लेखन कौशल के साथ एक इम्प्रेसिव पोर्टफोलियो तैयार करना होगा. उन्हें साथ ये बताना होगा कि वो ये कोर्स क्यों करना चाहते हैं. छात्रों को सीवी के क्रिएटिव राइटिंग का एक सैम्पल भी भेजना होगा. ये राइटिंग स्क्रीनप्ले फॉर्मेट में होना चाहिए. अगर कोई एक्सपीरिएंस लिया है तो वो भी शेयर कर सकते हैं. छात्र किसी भी गाइडंस या पूछताछ के लिए यूनिवर्सिटी की एडमिशन टीम को कांटैक्ट कर सकते हैं. छात्रों को उनके लेखन के लिए अंक भी दिये जाएंगे और उसके आधार पर उन्हें एडमिशन मिलेगा.
स्कॉलरशिप और ट्यूशन फीस :
सितंबर 2024 के लिए ट्यूशन फीस £27,500 है, यानि लगभग 29,80,991.22 रुपये है. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाएगी.
एक साल की पढाई के लिए £10,000 की ह्यूमैनिटी बायेंटेनरी स्कॉलरशिप दी जाएगी.
मैनचेस्टर के पूर्व छात्रों को एलुमनी स्कॉलरशिप स्कीम के तहत £3,000 की फीस में छूट दी जाती है. ये वो छात्र हैं, जिन्होंने पिछले तीन साल में फर्स्ट क्लास नंबर के साथ बैचलर डिग्री ली है और अब पोस्ट ग्रेजुएशन करना चाहते हैं.
इसके अलावा एक सामान्य छात्रवृत्ति जिसका नाम है राष्ट्रमंडल छात्रवृत्ति और फैलोशिप योजना (CSFP) है, इसके तहत भी स्कॉलरशिप की व्यवस्था है.
भारतीय स्कॉलरशिप की भी ले सकते हैं मदद :
कुछ राज्यों के छात्रों के लिए कई भारतीय सरकारी छात्रवृत्तियां भी उपलब्ध हैं, जिनमें ये शामिल हैं:
राजस्थान द्वारा शैक्षणिक उत्कृष्टता के लिए राजीव गांधी छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
महाराष्ट्र में राजर्षि शाहू महाराज छात्रवृत्ति दी जाती है.
राष्ट्रीय प्रवासी छात्रवृत्ति योजना झारखंड द्वारा मरंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा प्रवासी छात्रवृत्ति दी जाती है.