BPSC: बिहार में 1 लाख से अधिक शिक्षकों के पदों पर होंगी भर्तियां, कब जारी होगा नोटिफेकशन
Advertisement
trendingNow11924129

BPSC: बिहार में 1 लाख से अधिक शिक्षकों के पदों पर होंगी भर्तियां, कब जारी होगा नोटिफेकशन

BPSC Shikshak Bharti 2023: बिहार में एक लाख 10 हजार शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच मीटिंग भी हो चुकी है और विभाग द्वारा रोस्टर क्लियरेंस भी कराया जा चुका है.

BPSC: बिहार में 1 लाख से अधिक शिक्षकों के पदों पर होंगी भर्तियां, कब जारी होगा नोटिफेकशन

BPSC Shikshak Bharti 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. बिहार सरकार की तरफ से जल्द ही एक लाख से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा. बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से शिक्षक भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करने की तैयारी की जा रही है. वहीं, बिहार शिक्षा विभाग ने बीपीएससी से राज्य में शिक्षकों के खाली पड़े पदों की डिटेल मांगी है, जिसके बाद यह तय किया जाएगा कि किन विषयों के लिए कितने शिक्षकों की भर्ती करनी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे अधिक भर्तियां माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक स्कूलों से जुड़ी होंगी. इसके अलावा बता दें कि अगले चरण की भर्तियों के लिए अधियाचना आयोग द्वारा विषयवार रिजल्ट जारी करने के बाद ही भेजा जाएगा.

1 लाख 10 हजार पदों पर होगी शिक्षकों की भर्तियां
वहीं, बता दें कि इससे पहले माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्कूलों के लिए 90,804 रिक्त पदों पर केवल 49,905 अभ्यर्थियों का ही सेलेक्शन हुआ था. इसी कारण 40,899 पद पहले हुई भर्ती प्रक्रिया के बाद भी खाली रह गए थे. इसके अलावा अगर अब कक्षा 12वीं तक के स्कूलों के लिए सृजित 37,710 पदों को जोड़ दिया जाए, तो इसकी संख्या 78,609 हो जाएगी. वहीं इस समय कक्षा 6 से कक्षा 8 तक के लिए शिक्षकों के कुल खाली पदों की संख्या 31,982 है और इन पदों को भी 78,609 शिक्षकों के रिक्त पदों के साथ जोड़ दिया जाए, तो यह संख्या लगभग 1 लाख 10 हजार के करीब पहुंच जाएगी. इन 1 लाख 10 हजार शिक्षकों के खाली पदों पर भर्ती के लिए शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच मीटिंग भी हो चुकी है और विभाग द्वारा रोस्टर क्लियरेंस भी कराया जा चुका है. हालांकि, बता दें कि अभी रोस्टर क्लियरेंस केवल 69 हजार से अधिक पदों के लिए कराया गया है.

प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों का जारी हो चुका रिजल्ट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीपीएससी द्वारा संचालित प्राथमिक स्कूल के शिक्षकों के रिजल्ट भी जारी किए जा चुके हैं. हालांकि, इसकी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की गई है, लेकिन किस कैटेगरी में कितने अभ्यर्थी सफल हुए है और सफल अभ्यर्थियों के रोल नंबर  बीपीएससी द्वारा जारी कर दिए गए हैं. इसके अलावा बता दें कि इस परीक्षा में कुल मिलाकर 72,419 अभ्यर्थियों का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें से हिन्दी मीडियम में 62,653 अभ्यर्थी पास हुए हैं, जबकि उर्दू मीडियम में 7,797 और बांग्ला में 1,969 अभ्यर्थी ने सफलता हासिल की है. जारी किए गए रिजल्ट के अनुसार अनारक्षित कैटेगरी के 25,744, ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के 6,702, एससी के 7,584, एसटी के 501, ईबीसी के 12,069, बीसी के 8,040 और बीसी महिला के 2,012 अभ्यर्थी सफल रहे हैं.

Trending news