Career Option: 12वीं के मार्क्स बहुत अहमियत रखते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि सभी बच्चों को बेहतर ही स्कोर मिले. स्टूडेंट्स 12वीं बोर्ड परीक्षा में कम मार्क्स आने पर न ले टेंशन, ये ऑप्शन चुनकर आप करियर में बेहतर मुकाम पा सकते हैं.
Trending Photos
Career After 12th With Low Marks: बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर दिया है. अब देश के बाकी राज्यों में भी जल्द ही 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों की ऐलान हो सकता है. बोर्ड एग्जाम में कई स्टूडेंट्स को उनके मन मुताबिक मार्क्स मिलेंगे तो बहुत से बच्चे ऐसे भी होंगे, जिन्हें अपने रिजल्ट से निराशा हाथ लगेगी, लेकिन ऐसे में स्टूडेंट्स को अपने करियर को लेकर टेंशन नहीं लेना चाहिए, क्योंकि कम परसेंटेज स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स के पास भी बेहतर ऑप्शन अवेलेबल हैं, जिनके जरिए वे बेहतर भविष्य बना सकते हैं. यहां जानिए आप कौन-कौन से ऑप्शन चुन सकते हैं...
फॉरेन लैंग्वेज
अगर आपको विदेशी भाषाओं को सीखने में दिलचस्पी रखते हैं तो यह आपके लिए बेहतर करियर और कमाई का जरिया हो सकता है. आप ट्रेंडिंग फॉरेन लैंग्वेज सीखकर टूर गाइड, इंटरप्रिटेटर या पीआर ऑफिसर के तौर पर भी करियर बना सकते हैं. आजकल देश के कई बेहतर निजी संस्थानों कई यूनिवर्सिटी में फॉरेन लैंग्वेजेस से जुड़े कोर्सेज ऑफर किए जाते हैं. आपकी अपनी रुचि और करियर स्कोप को ध्यान में रखकर कोई भी फॉरेन लैंग्वेज चुन सकते हैं.
डायरेक्शन और एक्टिंग फील्ड
अगर आप एक्टिंग, डायरेक्शन, डांसिंग और म्यूजिक जैसी किसी भी फील्ड में इंट्रेस्ट रखते हैं तो इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं. समय रहते इस फील्ड में आगे बढ़ेगे तो ग्रोथ करने के चांसेज भी ज्यादा मिलेंगे. इस क्षेत्र में एक बार सेटल होने के बाद आप मोटी कमाई कर सकते हैं.
इवेंट मैनेजमेंट
यह फील्ड आपको न सिर्फ अच्छी कमाई करने का मौका देती है, बल्कि आपको अपनी पहचान बनाने का मौका भी मिलता है. इवेंट मैनेजमेंट ट्रेंडिंग और तेजी से बढ़ता हुआ सेक्टर है. बदलते वक्त के साथ लोग अपने छोटे-बड़े हर फंक्शन को बेहतर और यादगार बनाना चाहता है. ऐसे में बढ़ते काम के चलते इस फील्ड में प्रोफेशनल्स की डिमांड भी तेजी से बढ़ी है. आप इस सेक्टर में इवेंट मैनेजर, इवेंट प्लानर, पब्लिक रिलेशन मैनेजर जैसी किसी भी प्रोफाइल पर काम कर सकते हैं.