CBSE 12th Result 2023: इस बार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की (CBSE Board 12th Result) गई थीं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल तक निर्धारित थी.
Trending Photos
CBSE Board 12th Result 2023: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने हाल के एक परिपत्र में कहा कि कक्षा 12 के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है. हालांकि अभी आधिकारिक वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट नहीं किया है. छात्र डिजीलॉकर और उमंग ऐप के अलावा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट: results.cbse.nic.in या cbseresults.nic.in पर अपना सीबीएसई रिजल्ट चेक कर सकते हैं. बोर्ड ये नतीजे आईवीआरएस और एसएमएस के जरिए भी उपलब्ध करा सकता है. इस बार सीबीएसई 12वीं में 87.33 फीसदी बच्चे पास हुए हैं.
इस बार सीबीएसई 10वीं की बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से 21 मार्च 2023 तक आयोजित की (CBSE Board 12th Result) गई थीं. वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा 5 अप्रैल तक निर्धारित थी. इसके लिए कुल 38 लाख से अधिक छात्रों ने अपना पंजीकरण करवाया था, 10वीं के कुल 21 लाख 8 हजार छात्र शामिल थे. जबकि इंटरमीडिएट के कुल करीब 16 लाख छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था.पासिंग मार्क्स की बात करें तो छात्रों को थ्योरी व प्रैक्टिकल में अलग अलग पास होना अनिवार्य है. यहां पास होने के लिए छात्रों को विषयानुसार व कुल मिलाकर 33 मार्क्स चाहिए होंगे.
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स
cbse.gov.in
results.cbse.nic.in
cbse.nic.in
सीबीएसई कक्षा 12 के परिणाम 2023 का पास प्रतिशत 87.33% है, जो पिछले साल के पास प्रतिशत 92.71% से कम है. गिरावट को कोविद -19 महामारी के लिए जिम्मेदार ठहराया जा सकता है, जिसके कारण परीक्षा में देरी हुई और स्टूडेंट्स में बहुत अनिश्चितता पैदा हुई.