पढ़ाई के लिए पिता ने बेचा घर, तो ट्यूशन पढ़ाकर बेटे ने खड़ी की 8000 करोड़ की कंपनी
Advertisement
trendingNow12283271

पढ़ाई के लिए पिता ने बेचा घर, तो ट्यूशन पढ़ाकर बेटे ने खड़ी की 8000 करोड़ की कंपनी

Alakh Pandey: अलख पांडे के पिता ने अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अपना घर बेच दिया था. उनके घर की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी, इसलिए अलख ने अपने परिवार को आर्थिक रूप के सपोर्ट करने के लिए 8वीं कक्षा में ही ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था.

पढ़ाई के लिए पिता ने बेचा घर, तो ट्यूशन पढ़ाकर बेटे ने खड़ी की 8000 करोड़ की कंपनी

Alakh Pandey Success Story: हाल के वर्षों में भारत के कुछ टीचर्स ने देश के एजुकेशन सिस्टम में पूरी तरह से क्रांति ला दी है. उनके द्वारा दिए जा रहे ऑनलाइन लर्निंग रिसोर्स के जरिए देश के दूर दराज के इलाकों में बैठे गरीब परिवार के बच्चे भी बड़े सपने देख पा रहे हैं. ऐसे ही एक टीचर हैं अलख पांडे, जो एजुकेशन-टेक (Edu-Tech) यूनिकॉर्न फिजिक्स वाला (Physics Wallah) के फाउंडर और सीईओ हैं.

अलख पांडे छात्रों को कई प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में मदद करते हैं. हर साल कई छात्र IIT-JEE, CAT और UPSC जैसी परीक्षाओं में शामिल होते हैं, लेकिन हर कोई इन कठिन परीक्षाओं में सफल नहीं हो पाता, लेकिन ऐसा नहीं है कि असफल छात्र बहुत प्रतिभाशाली नहीं होते या वे इन परीक्षाओं को पास नहीं करने का दम नहीं रखते. अलख पांडे उन छात्रों में से ही एक हैं, जिन्होंने ऐसे छात्रों के लिए एक मिसाल कायम की है.

अलख पांडे इलाहाबाद से हैं, उनका सफर किसी फिल्मी सफर से कम नहीं है. उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता, जिसे उन्होंने कड़ी मेहनत से पार किया. आर्थिक तंगी के कारण अभिनेता बनने की ख्वाहिशों के बावजूद अलख पांडे ने अपने परिवार की मदद के लिए आठवीं कक्षा में ट्यूशन पढ़ाना शुरू कर दिया था. अलख और उनकी बहन की शिक्षा का खर्च उनके माता-पिता ने अपना घर बेचकर उठाया और उन्होंने 10वीं कक्षा में 91% और 12वीं में 93.5% अंक प्राप्त करके एकेडमिक रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया.

प्रतिष्ठित आईआईटी में शामिल होने की अपनी शुरुआती आकांक्षा के बावजूद, वह एंट्रेंस एग्जाम में सफल नहीं हो पाए. हालांकि, उन्होंने कानपुर के हरकोर्ट बटलर टेक्निकल इंस्टीट्यूट में अपनी पढ़ाई जारी रखी, लेकिन अंततः उन्होंने अपनी पढ़ाई छोड़ दी. कोविड-19 महामारी के दौरान, पांडे ने उत्तर प्रदेश के एक छोटे से कमरे से YouTube पर एजुकेशनल वीडियो बनाना शुरू कर दिया. उनकी लोकप्रियता ने उन्हें एक एड-टेक कंपनी फिजिक्स वालाह (Physice Wallah) लॉन्च करने के लिए प्रेरित किया, जिसे अब भारत की 101वीं यूनिकॉर्न के रूप में मान्यता प्राप्त है. 

अलख पांडे की सफलता ऑनलाइन सीखने के माहौल से परे है. उन्होंने 100 टेक्निकल प्रोफेशनल और 500 से अधिक टीचर्स को काम पर रखने के लिए अपने बिजनेस को बढ़ाया. रिपोर्ट्स के अनुसार, YouTube पर 100 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर के साथ, उनकी कथित तौर पर 2000 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति है. पांडे कठिन परिस्थितियों में प्रसिद्धि और समृद्धि की ओर बढ़ने के कारण दृढ़ता और समर्पण की परिवर्तनकारी शक्ति का एक प्रमुख उदाहरण हैं. अपने लिए एक बड़ी संपत्ति अर्जित करते हुए, वह व्यक्ति जो पहले ट्यूशन के लिए भुगतान करने के लिए संघर्ष करता था, अब हजारों लोगों को शिक्षा की उनकी आकांक्षाओं को साकार करने में सहायता कर रहे है.

Trending news