BPSC Mains Exam Date 2024: कल से शुरू होंगे बीपीएससी मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन, कितने पेपर होंगे?
Advertisement
trendingNow12653472

BPSC Mains Exam Date 2024: कल से शुरू होंगे बीपीएससी मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन, कितने पेपर होंगे?

BPSC 70th Mains Exam Schedule: फॉर्म 21 फरवरी से 17 मार्च तक भरे जाएंगे. ये परीक्षा कई सरकारी नौकरियों के लिए है. जिनका प्रीलिम्स पास हो गया है, वो मेन्स की तैयारी कर सकते हैं. 

BPSC Mains Exam Date 2024: कल से शुरू होंगे बीपीएससी मेंस के लिए रजिस्ट्रेशन, कितने पेपर होंगे?

BPSC 70th Mains Exam: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) मेन्स की एग्जाम डेट्स की घोषणा कर दी है. बीपीएससी सीसीई 70वीं मेन्स 2024 की परीक्षाएं पांच दिनों तक 25 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच होंगी.

बीपीएससी सीसीई 70वीं मेन्स परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 फरवरी से शुरू होगी और 17 मार्च तक चलेगी. बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट – bpsc.bihar.gov.in पर आवेदन फॉर्म और रजिस्ट्रेशन के बारे में अन्य डिटेल उपलब्ध होंगी.

बीपीएससी 70वीं सीसीई मेन्स परीक्षा अलग अलग प्रशासनिक पदों के लिए आयोजित की जाएगी, जिनमें बिहार प्रशासनिक सेवा, बिहार पुलिस सेवा और अन्य शामिल हैं. जो उम्मीदवार मेन्स परीक्षा के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं, वे चयन प्रक्रिया के अगले फेज की तैयारी शुरू कर सकते हैं.

मेन्स परीक्षा में चार पेपर होंगे: जनरल हिंदी, जनरल स्टडीज पेपर 1, जनरल स्टडीज पेपर 2 और एक ऑप्शनल सब्जेक्ट का पेपर. उम्मीदवारों का चयन मेन्स परीक्षा में उनके प्रदर्शन और उसके बाद एक इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. बीपीएससी ने अलग अलग प्रशासनिक पदों के लिए कुल 2035 वैकेंसी की घोषणा की है.

इस बीच, पिछले साल दिसंबर में हुई बीपीएससी की 70वीं सीसीई को रद्द करने की मांगों के बीच, खान सर और मोतिउर रहमान खान जिन्हें गुरु रहमान के नाम से जाना जाता है, जैसे पॉपुलर टीचर्स सोमवार को पटना में प्रदर्शनकारियों के साथ शामिल हुए.

प्रदर्शनकारियों ने राज्य की राजधानी में मुसल्लहपुर से गर्दनी बाग तक एक रैली निकाली. सैकड़ों प्रदर्शनकारी, हाथों में तख्तियां लिए, परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे. 13 दिसंबर, 2024 को बीपीएससी द्वारा आयोजित सीसीई पेपर लीक के आरोपों को लेकर विवादों में घिरी हुई है. भले ही सरकार ने आरोप को खारिज कर दिया था, पटना के एक केंद्र में परीक्षा में शामिल हुए 12,000 से ज्यादा कैंडिडेट्स के लिए एक नई परीक्षा का आदेश दिया गया था.

वो IAS जिसने कहा मुझे किताब और Exam बता दो और फिर मेरे से आगे कोई निकल के दिखा दे...

सीधे शब्दों में कहें तो, बीपीएससी मेन्स की परीक्षा 25 से 30 अप्रैल के बीच होगी. फॉर्म 21 फरवरी से 17 मार्च तक भरे जाएंगे. ये परीक्षा कई सरकारी नौकरियों के लिए है. जिनका प्रीलिम्स पास हो गया है, वो मेन्स की तैयारी कर सकते हैं. मेन्स में चार पेपर होंगे. सिलेक्शन मेन्स और इंटरव्यू के आधार पर होगा. कुल 2035 वैकेंसी हैं. पिछले साल हुई परीक्षा में पेपर लीक के आरोपों के कारण कुछ लोग परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं, और कई शिक्षक भी उनके साथ प्रदर्शन में शामिल हुए हैं.

UPSC इंटरव्यू में कहा- आप अपनी नौकरी रख लीजिए, मैं अपना एटीट्यूड... अब हैं IPS

TAGS

Trending news