CBSE Compartment Exams 2024: इस साल, कक्षा 10 के 1,32,337 स्टूडेंट्स और कक्षा 12 के 1,22,170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है.
Trending Photos
CBSE Compartment Exams 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने कक्षा 10 और 12 के लिए कंपार्टमेंट परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. अपने नंबरों से असंतुष्ट छात्र इन परीक्षाओं में शामिल हो सकते हैं, जो आधिकारिक शेड्यूल के मुताबिक 15 जुलाई से 22 जुलाई तक निर्धारित हैं. जिन लोगों ने कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं. उम्मीदवारों की लिस्ट (एलओसी) जारी होने के बाद डेटशीट जारी की गई थी.
इस साल 10वीं क्लास के 1,32,337 स्टूडेंट्स और 12वीं क्लास के 1,22,170 स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंट कैटेगरी में रखा गया है. ज्यादातर सीबीएसई कक्षा 10 की कंपार्टमेंट परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित हैं. हालांकि, 22 जुलाई को कंप्यूटर एप्लिकेशन और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएगी.
CBSE Compartment Exams 2024: Class 10 Datesheet
सीबीएसई कक्षा 12 की ज्यादातर कंपार्टमेंट परीक्षाएं 15 जुलाई को सुबह 10.30 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निर्धारित हैं, हिंदुस्तानी म्यूजिक, पेंटिंग, कमर्शियल आर्ट्स, अलग अलग डांस फॉर्म, योग और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे सब्जेक्ट को छोड़कर, जो सुबह 10.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक आयोजित की जाएंगी.
CBSE Compartment Exams 2024: Class 12 Datesheet
CBSE Compartment Exam Datesheet: Steps To Check
सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
होमपेज पर उपलब्ध हाइलाइट किए गए लिंक टैब को सेलेक्ट करें.
डेटशीट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगी.
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट करें.
स्टूडेंट्स को सीबीएसई बोर्ड कम्पार्टमेंट परीक्षा में हिस्सा लेने में सक्षम बनाने के लिए स्कूलों को परीक्षा संगम लिंक के माध्यम से एलओसी जमा करना होगा. सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट 2024 13 मई को घोषित किए गए, जिसमें 93.6 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने कक्षा 10 की परीक्षा पास की और 87.98 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने कक्षा 12 की परीक्षा पास की. सीबीएसई 12वीं पास प्रतिशत में पिछले साल के 87.3 फीसदी से मामूली बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें 24,068 स्टूडेंट्स ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर हासिल किए.
नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 की सिफारिशों के मुताबिक, सीबीएसई ने 'कम्पार्टमेंट' परीक्षा का नाम बदलकर 'सप्लीमेंट्री' परीक्षा कर दिया है. सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की सप्लीमेंट्री परीक्षाओं में मेन परीक्षा के समान सिलेबस शामिल होगा.